नई दिल्ली : पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले विश्व कप मुकाबले के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को प्लेइंग-11 में ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की जगह तरजीह दी है.
विश्व कप के शुरुआती तीन मैचों में शमी को प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली. पिच के आकलन के आधार पर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के लिए शुरुआती प्लेइंग-11 में जगह दी गई, जबकि शार्दुल ठाकुर को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाफ अगले दो मैचों में मैदान पर उतारा गया.
स्टार स्पोर्ट्स बांग्ला क्रिकेट विशेषज्ञ मनोज तिवारी ने कहा, 'मैं हमेशा मोहम्मद शमी को प्राथमिकता दूंगा क्योंकि मुझे लगता है कि प्लेइंग-11 में दो तेज गेंदबाजी ऑलराउंडरों की जरूरत नहीं है. टीम प्रबंधन शायद शार्दुल की बल्लेबाजी पर विचार कर रहा है. उन्होंने टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन छोटे प्रारूप में उसे दोहराने में सफल नहीं रहे हैं. टीम मैनेजमेंट ऐसी स्थिति के लिए योजना बना रहा होगा जहां 15 गेंदों पर 30 रन की आवश्यकता होगी और शार्दुल की बल्लेबाजी शमी की तुलना में अधिक उपयोगी हो सकती है.