दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Cricket World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच के चलते अहमदाबाद में होटलों के रेट बढ़े, 14 अक्टूबर को होगा महामुकाबला

14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बिच हाईवोल्टेज मैच खेला जाएगा. अहमदाबाद में इस समय विभिन्न फाइव स्टार होटलों में जगह नहीं है तो कहीं भाव आसमान छू रहे हैं.

india vs pakistan
भारत बनाम पाकिस्तान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 12, 2023, 1:00 PM IST

अहमदाबाद: दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप-2023 के सबसे चर्चित मैच के लिए पांच सितारा होटल के कमरे ऊंची दरों पर बुक किए गए हैं. शहर के फाइव स्टार होटलों के साथ ही विदेश के एनआरआई और प्रांतों के क्रिकेट प्रेमियों ने गेस्टहाउस, पीजी सुविधाओं वाले कमरे, क्लब गेस्टहाउस से लेकर सामान्य होटलों तक के सभी कमरे बुक करा लिए हैं.

फेमस होटल चैन हयात रीजेंसी से जुड़ी रीना ने ईटीवी भारत से टेलीफोन पर बातचीत में बताया की अहमदाबाद में आश्रम रोड स्थित हयात रीजेंसी में कोई कमरे उपलब्ध नहीं हैं. केवल उच्च भुगतान वाला डिप्लोमैट सुइट उपलब्ध है, जिसका 24 घंटे का शुल्क टैक्स सहित 2.40 लाख रुपये है. शहर के वस्त्रापुर स्थित हयात होटल में 13 और 14 अक्टूबर को एक कमरे का चार्ज टैक्स के साथ 75 हजार होगा. जिसमें सुबह का नाश्ता भी शामिल है.

अहमदाबाद के रामदेवनगर स्थित कंट्री मैरियट होटल का माहौल भी शहर के अन्य पांच सितारा होटलों जैसा ही है. 13 और 14 अक्टूबर को कंट्री मैरियट होटल में एक कमरे की कीमत 70 हजार प्लस 18 प्रतिशत टैक्स के साथ 82,600 होगी, यह बात कंट्री मैरियट में फ्रंट डेस्क पर काम करने वाले जीत ने ईटीवी भारत से टेलीफोन पर बातचीत में कही. आईपीएल टीम कंट्री मैरियट होटल में रुकती थी और विश्व कप के अलावा भारत और इंग्लैंड की टीमें रुकती थीं.

भारतीय टीम का 12 अक्टूबर से अहमदाबाद के सैटेलाइट विस्तार में आईटीसी नर्मदा होटल में रुकने का कार्यक्रम है, वहां भी एक भी कमरा उपलब्ध नहीं है. सभी कमरे बुक हैं. ईटीवी भारत से टेलीफोन पर बातचीत में आईटीसी नर्मदा के बुकिंग डेस्क के रजत ने बताया कि 24 घंटे के लिए एक व्यक्ति के कमरे की कीमत 42 हजार तक है, जिसमें सुबह का नाश्ता भी शामिल है. वर्तमान में सिंगल ऑक्युपेंसी कमरे उपलब्ध नहीं हैं.

अहमदाबाद में क्रिकेट का उन्माद होटलों के लिए वरदान साबित हुआ है. फाइव स्टार समेत विभिन्न होटल और गेस्ट हाउस फिलहाल फुल हैं. जबकि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1.10 लाख दर्शकों की विशाल क्षमता है, ऐसा लगता है कि वैश्विक क्रिकेट प्रेमी पांच सितारा होटल में मैच देखने का मौका नहीं चूकेंगे.

ये भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details