अहमदाबाद : आईसीसी विश्व कप 2023 का इंतजार खत्म हो चुका है. आज विश्व कप का पहला मुकाबला गत विजेता इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनो टीमें इस मैच को जीतकर अपने विश्व कप अभियान की सफल शुरुआत करना चाहेगी. इंग्लैंड पर जहां अपने पिछले खिताब को बरकरार रखने की चुनौती होगी. वहीं, न्यूजीलैंड पिछले विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड से मिली हार को नहीं भूली होगी.
इंग्लैंड में जॉस बटलर जो रूट, बेन स्टोक्स जैसे अनुभवी और दिग्गज खिलाड़ी मौजूद है तो वहीं, न्यूजीलैंड में डेवोन कॉन्वे. ट्रेंट बोल्ट, डेरिल मिशेल जैसे खिलाड़ी धूम मचाने के लिए तैयार हैं. केन विलियमसन की बात करें तो वह इस मैच में मौजूद नहीं रहेंगे. उनकी जगह टॉम लैथम टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे. दोनो टीमों के बीच खेले गए पिछले पांच सालों के मुकाबले की बात करे तो 11 मुकाबले खेले गए. जिसमें, इंग्लैंड ने 7 मुकाबले जीते हैं हाल ही में इंग्लैंड ने 3-1 से सीरीज भी जीत दर्ज की है.
मौसम रिपोर्ट
मौसम की बात करें तो अहमदाबाद में आज बारिश की कोई संभावना नहीं है. तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक बने रहने की उम्मीद है, रात में तापमान घट जाएगा जिसके 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है