अहमदाबाद :विश्व कप 2023 के फाइनल में हार हर भारतीय खिलाड़ी और प्रशंसकों को बड़ा सदमा दे गई है. इस हार के बाद भारतीय खिलाड़ी बहुत भावुक दिखे और देश के अलग- अलग स्थानों से प्रशंसकों के रोने की खबरे आईं. भारतीय खिलाड़ियों का दुख बांटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम पहुंचे थे. और इस दौरान उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों से संवाद किया.
आज भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हमारा टूर्नामेंट बहुत अच्छा था लेकिन कल हम हार गए. हम सभी दुखी हैं लेकिन हमारे लोगों का समर्थन हमें आगे बढ़ा रहा है. उन्होंने कहा कि कल ड्रेसिंग रूम में नरेंद्र मोदी का दौरा विशेष और बहुत प्रेरणादायक था.
बता दें कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भारत और ऑस्ट्रेलिया का फाइनल मैच देखने के लिए आए थे. हालांकि प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे पर राजनीती भी खूब हुई लेकिन पीएम अपनी टीम के सपोर्ट करने के लिए पहुंचे थे. ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ऑस्ट्रेलिया के उपप्रधानमंत्री के साथ मंच पर पहुंचे और कप्तान पैट कमिंस के साथ ट्रॉफी देते हुए फोटो खिंचवाई. उसके बाद मोदी भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे.