दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टीम इंडिया की हार के बाद ड्रेसिंग रूम पहुंचे थे प्रधानमंत्री मोदी, देखें वीडियो - नरेंद्र मोदी

विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद भारत का तीसरा विश्व कप जीतने का सपना अधूरा रह गया. इस हार के बाद खुद प्रधानमंत्री मोदी ने ड्रेसिंग रूम पहुंचकर टीम को ढांढस बंधाया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय खिलाड़ी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय खिलाड़ी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 20, 2023, 3:35 PM IST

Updated : Nov 21, 2023, 12:39 PM IST

अहमदाबाद :विश्व कप 2023 के फाइनल में हार हर भारतीय खिलाड़ी और प्रशंसकों को बड़ा सदमा दे गई है. इस हार के बाद भारतीय खिलाड़ी बहुत भावुक दिखे और देश के अलग- अलग स्थानों से प्रशंसकों के रोने की खबरे आईं. भारतीय खिलाड़ियों का दुख बांटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम पहुंचे थे. और इस दौरान उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों से संवाद किया.

आज भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हमारा टूर्नामेंट बहुत अच्छा था लेकिन कल हम हार गए. हम सभी दुखी हैं लेकिन हमारे लोगों का समर्थन हमें आगे बढ़ा रहा है. उन्होंने कहा कि कल ड्रेसिंग रूम में नरेंद्र मोदी का दौरा विशेष और बहुत प्रेरणादायक था.

बता दें कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भारत और ऑस्ट्रेलिया का फाइनल मैच देखने के लिए आए थे. हालांकि प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे पर राजनीती भी खूब हुई लेकिन पीएम अपनी टीम के सपोर्ट करने के लिए पहुंचे थे. ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ऑस्ट्रेलिया के उपप्रधानमंत्री के साथ मंच पर पहुंचे और कप्तान पैट कमिंस के साथ ट्रॉफी देते हुए फोटो खिंचवाई. उसके बाद मोदी भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे.

बता दें कि भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने इस लक्ष्य को 4 विकेट खोकर मात्र 43 ओवर में हासिल कर लिया. भारतीय टीम की और से जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट और मोहम्मद शमी और सिराज ने एक-एक विकेट हासिल किया.

यह भी पढ़ें -

World Cup 2023 में हुई चौके छक्कों की बरसात, किस टीम और खिलाड़ी ने लगाई सबसे ज्यादा बाउंड्री

रोहित रोए, कोहली ने कैप से मुंह ढका, सिराज को बुमराह ने बंधाया ढांढस

Last Updated : Nov 21, 2023, 12:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details