अहमदाबाद :विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ियों के साथ पूरा देश तैयार है. भारतीय टीम अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच जीतती है तो वह तीसरी बार ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमायेगी. इससे पहले भारत 1983 में कपिल देव की अगुवाई में और 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में विश्व कप जीता था. आज भारतीय टीम अहमदाबाद में रोहित शर्मा की अगुवाई में विश्व चैंपियन बनने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
सरताज बनने के लिए विराट का चलना जरूरी
इस मैच में पूरे देश की निगाहें भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर टिकी होंगी. कोहली को बड़े मैच का प्लेयर माना जाता है. और चेज़ मास्टर के नाम से कोहली मशहूर हैं. हर कोई चाहेगा कि वो इस मैच में शानदार शतक लगाएं और इस विश्व कप को भारत के नाम कराएं. विराट कोहली ने इस विश्व कप में अब तक 700 से ज्यादा रन बनाए हैं. जिसमें तीन शतक शामिल हैं. एक शतक हाल ही में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाकर सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा था.
हेजलवुड और जम्पा से बचकर रहना होगा
वहीं ऑस्ट्रेलिया के दो महत्वपूर्ण गेंदबाज जोश हेजलवुड और एडम जम्पा भी फॉर्म में हैं. और इन दोनों गेंदबाजों के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. कोहली को इस चुनौती से पार पाना होगा. एडम जम्पा (22) इस विश्व कप में मोहम्मद शमी (23) के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं. जोश हेजलवुड ने भी 10 मैचों में 14 विकेट हासिल किए हैं. और बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है.