दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नीले समुंद्र जैसा नजर आ रहा है नरेंद्र मोदी स्टेडियम, देखें आज की 15 शानदार तस्वीरें - icc world cup 2023 final 2023

विश्व कप 2023 के फाइनल मैच का शानदार आगाज हो चुका है. इस मैच को देखने के लिए भारतीय टीम के प्रशंसक पूरे देश से अहमदाबाद पहुंच चुके हैं. स्टेडियम ही नहीं बाहर भी सब नीला समुंद्र जैसा दिख रहा है. देखिए वर्ल्ड कप फाइनल की अब तक की टॉप 15 तस्वीरें....

नीली जर्सी वाले प्रशंसकों से भरा स्टेडियम
नीली जर्सी वाले प्रशंसकों से भरा स्टेडियम

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 19, 2023, 5:38 PM IST

अहमदाबाद :विश्व कप 2023 के फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच को देखने के लिए भारतीय प्रशंसक सुबह से ही स्टेडियम के पास जमा हो गए थे. स्टेडियम के आस-पास का पूरा क्षेत्र नीले समुंद्र जैसा दिखाई दे रहा था. भारत के हर तरह के अनोखे फैन देश से ही नहीं विदेश से भी भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए पहुंचे.

  • भारतीय वायुसेना ने टॉस के बाद और मैच शुरू होने से पहले शानदार करतब दिखाए. इस दौरान स्टेडियम में बैठे सभी दर्शक खुद को आसमान में देखने से रोक नहीं पाए. यहां तक भारतीय खिलाड़ी भी अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच ऊपर देखते नजर आए.
    आसमान में करतब दिखाते वायुसेना के जहाज
  • मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर स्टेडियम के बीच में चमचमाती ट्रॉफी के साथ साथ नजर आए. अपने पसंदीदा खिलाड़ी को मैदान पर ट्रॉफी के साथ देखकर भारतीय फैंस फूले न समाए. 2011 के बाद सचिन को ट्रॉफी के साथ देखना अलग ही अंदाज था.
    मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर ट्राफी के साथ
  • विश्व कप 2023 के फाइनल मैच के लिए इस कपल की खुशी देखने लायक थी. यह जोड़ा भारतीय झंड़े के साथ अपनी टीम को चीयर्स करने के लिए पहुंचा.
    भारतीय टीम का झंड़ा लिए खुशी जाहिर करता युवा खूबसूरत कपल
  • गाल पर रंग से भारतीय झंड़ा बनाए इस महिला का उत्साह भी देखने लायक है. यह महिला भारतीय टीम को चीयर्स करने के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंची.
    भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए आई महिला प्रशंसक
  • डेढ़ लाख से ज्यादा नीली जर्सी की भीड़ के बीच कुछ पीली जर्सी भी दिखाई दी. यह प्रशंसक ऑस्ट्रेलिया से अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंचे.
    अपनी टीम को सपोर्ट करने ऑस्ट्रेलिया से एक फैन
    नीले सैलाब के बीच पीली जर्सी वाले भी मौजूद
  • विराट कोहली के शतक और लंबी पारी के लिए हवन करते यह भारतीय फैंस कैमरे में कैद हो गए. इन प्रशंसकों को उम्मीद है कि विराट कोहली इस मैच में शानदार पारी खेलते हुए शतक जमाएंगे.
    विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन के लिए हवन करते प्रशंसक
  • उम्र कोई भी भारतीय टीम के फैंस हर उम्र के हैं. इस भारतीय प्रशंसक ने अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए अपने माथे पर भारतीय झंड़ा बनवाया. साथ ही इनका जोश भी देखने लायक है.
    भारतीय टीम का अनोखा प्रशंसक अलग अंदाज में
  • अहमदाबाद का डेढ़ लाख लोगों की क्षमता वाला यह नरेंद्र मोदी स्टेडियम हर तरफ से नीले समुंद्र की तरह दिखाई दे रहा है. हर जगह सिर्फ नीली जर्सी वाली आर्मी ही नजर आ रही है.
    स्टेडियम में उमड़ा जनसैलाब
    सबसे बड़ा भारतीय झंडा और पीछे भारतीय प्रशंसक
  • जब विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए इस दौरान फिलिस्तीन समर्थक एक फैंस सुरक्षा को भेदते हुए विराट कोहली के पास जा पहुंचा. उसकी शर्ट पर फ्री फिलिस्तीन लिखा था. बाद में सुरक्षा एजेंसियों ने उसको गिरफ्तार कर लिया.
    सुरक्षा तोडकर विराट कोहली से मिलने पहुंचा फिलीस्तीनी फैंस
  • भारतीय टीम के विश्व कप जीतने की आस में यह फैंस अमेरिका से भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए भारत पहुंचा. उसको उम्मीद है कि उसकी यह यात्रा बेकार नहीं होगी. और उसका सफर पैसा वसूल होगा.
    यूएस ए से आया भारतीय टीम का एक समर्थक
  • अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर सुबह 8 बजे का नजारा ऐसा था कि पैर रखने की जगह नहीं थी. यह नरेंद्र मोदी स्टेडियम के गेट की तस्वीर है यहां प्रशंसक स्टेडियम में पहुंचने के लिए उतावले हैं.
    नीले रंग से भरा नरेंद्र मोदी स्टेडियम

यह भी पढ़ें : विराट के क्रेजी फैन ने फाइनल में कीं सारी हदें पार, सुराक्षा घेरा तोड़ कोहली के लगा गले

ABOUT THE AUTHOR

...view details