रांची: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो गया है. पूरा देश क्रिकेट में रंग में रंग चुका है. हर भारतीय खेली प्रेमी को भरोसा है कि इस बार रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया ट्रॉफी पर कब्जा जमाएगी. इस इवेंट को लेकर क्रिकेट के तमाम जानकार अपनी-अपनी भविष्यवाणी कर रहे है. इस कड़ी में आज हम आपको रूबरू करा रहे हैं भारत के सबसे सफल क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बेहद खास दोस्त शब्बीर हुसैन से जिन्होंने धोनी के साथ स्कूल लीग से लेकर रणजी और क्लब क्रिकेट तक का सफर तय किया है. दोनों आज भी एक-दूसरे से कनेक्टेड हैं. उनसे बात की हमारे झारखंड ब्यूरो चीफ राजेश कुमार सिंह ने.
झारखंड विमेंस अंडर-19 क्रिकेट टीम के कोच शब्बीर हुसैन को भरोसा है कि इस बार भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीतेगी. उनका मानना है कि भारत में ही इवेंट होने की वजह से टीम इंडिया को एज मिलेगा. साथ ही इस बार की टीम बहुत बैलेंस है. उनका सुझाव है कि बीसीसीआई को ऐसे वक्त में महेंद्र सिंह धोनी के अनुभव का इस्तेमाल करना चाहिए. उनसे पूछा गया कि कौन खिलाड़ी मैन ऑफ द सिरीज का दावेदार हो सकता है. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि यह बता पता बेहद मुश्किल है. लेकिन चाहूंगा कि सारी ट्रॉफी टीम इंडिया की झोली में आए. उन्होंने कहा कि धोनी और रोहित दोनों क्रिकेट में विंटेज हैं. दोनों की अलग खासियत है. अभी जो टीम है उसकी खासियत है कि सभी खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में हैं. इसलिए यह हमारे लिए जीतने का सबसे सुनहरा मौका है.
स्कूल लीग में धोनी ने शब्बीर के साथ बनाया था रिकॉर्ड
शब्बीर ने धोनी के साथ स्कूल लीग में हुई ओपनिंग साझेदारी का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि एक साल पहले हमारी टीम के.वी.हिनू से फाइनल हारी थी. उसी समय हम दोनों ने दुआ की थी कि अगले साल के.वी. हिनू से ही फाइनल में सामना हो. ऐसा हुआ भी. लेकिन एक साल पहले ही धोनी मन बना चुके थे वह मीडिल आर्डर की बजाए ओपनिंग करेंगे. इस मैच की कप्तानी शब्बीर हुसैन कर रहे थे. उन्होंने धोनी पर भरोसा जताकर ओपनिंग का मौका दिया और दोनों की जोड़ी ने 376 रन की पारी खेली. यह रिकॉर्ड आज तक स्कूल लीग में नहीं टूटा है.