अहमदाबाद :विश्व कप 2023 का 36वां मैच शनिवार को इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मैच को हर हाल मे जीतने की कोशिश करेगी. क्योंकि, ऑस्ट्रेलिया अपने लिए सेमीफाइनल की राह में मुश्किलें पैदा करना नहीं चाहेगी. वहीं इंग्लैंड विश्व कप 2023 से पहले ही बाहर हो चुका है. अगर वह अपने बाकी बचे सभी मैच जीत भी जाता है तो टॉप 4 में नहीं पहुंच पाएगा.
ऑस्ट्रेलिया विश्व कप 2023 की तालिका में 8 अंको के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है. दोनों टीमों के बीच अगर खेले गए मुकाबलों की बात करें तो दोनो के बीच अब तक 155 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 87 और इंग्लैंड ने 63 मैच जीते हैं. जिसमें 3 मैच रद्द और दो टाई रहे हैं. दोनों टीमों के बीच पहली बार मुकाबला 5 जनवरी 1971 को खेला गया और अंतिम बार मुकाबला 22 नवंबर 2022 को खेला गया था.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच रिपोर्ट
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है. हालाँकि, इस स्टेडियम पर मैच के शुरुआती कुछ ओवरों में आमतौर पर सीमर हावी रहते हैं. मैच के आगे बढ़ने पर स्पिनर भी मैच में अहम भूमिका निभाते हैं. बल्लेबाजों को पिच पर ज्यादा समय गुजारने से जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है बल्लेबाज के बल्ले पर गेंद अच्छी तरह आती है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की सतह ऐसी है जिस पर हाल के दिनों में बल्लेबाजों का दबदबा रहा है. ऐसी पिच पर हाई स्कोरिंग मुकाबले की काफी संभावना हो सकती है. टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का विकल्प चुन सकती है.