नई दिल्ली : विश्व कप 2023 में न्यूजीलैंड की टीम अब तक चार मैच जीतकर अजेय है. अब तक उसको कोई भी टीम हरा नहीं पाई है. न्यूजीलैंड अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत 8 अंको के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर काबिज है. तो वहीं दो टीमें अब तक अपना जीत का खाता नहीं खोल पाई हैं. न्यूजीलैंड के सभी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. हर मैच में कोई न कोई खिलाड़ी उभरकर सामने आ रहा है और चारों मैचों में अलग-अलग खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए हैं.
न्यूजीलैंड ने अपना पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था जिसमें उसने जीत हासिल कर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की थी. पहले ही मैच में रचिन रविंद्र ने शानदार 131 रन की पारी खेली थी और साथ ही एक विकेट भी चटकाया था. जिसमें उनको मैन ऑफ द मैच चुना गया था. दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ दूसरी जीत हासिल की थी जिसमें मिचेल सैंटनर को उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. सैंटनर ने 10 ओवर में 59 रन देकर 2 विकेट हासिल किए.