अहमदाबाद : विश्व कप 2023 आज से शुरु हो रहा है. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का मानना है कि 2019 के विश्व कप में खिताबी जीत को लंबा समय बीत गया है और वह भी न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार को होने वाले उद्घाटन मैच से पूर्व अन्य नौ टीमों की तरह एक नाव पर सवार हैं. आईसीसी के ‘कैप्टन डे’ समारोह के दौरान सभी 10 टीमों के कप्तानों ने 45 दिन तक चलने वाले टूर्नामेंट से पहले अपनी बात रखी. इस टूर्नामेंट में कुल 48 मैच खेले जाएंगे.
इंग्लैंड के कप्तान बटलर ने कहा, 'हम खुद को गत चैंपियन के रूप में नहीं देखते. हम भी टूर्नामेंट की पूर्व संध्या पर यहां बैठे अन्य लोगों की तरह एक नाव पर सवार हैं’. उन्होंने कहा, 'हमारी टीम तैयार है और हम बेहद उत्साहित हैं. हम सभी जानते हैं कि भारत क्रिकेट खेलने के लिए कितना शानदार स्थान है और हम टूर्नामेंट के कल से शुरू होने को लेकर वास्तव में उत्साहित हैं'
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि पिछले चार वर्षो में टीमों में काफी बदलाव हो गया है. उन्होंने कहा, 'जैसे कि जोस ने कहा हम सभी एक नया टूर्नामेंट खेलने के लिए आए हैं और प्रत्येक टीम समान स्थिति में है और नए सिरे से शुरुआत करेगी. टीम बदल गई हैं तथा आपको विरोधी टीम और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अपने खेल पर फोकस करना होगा.'
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने उम्मीद जताई कि उनकी टीम पूर्व की चैंपियन टीमों की तरह प्रदर्शन करने में सफल रहेगी. उन्होंने कहा, 'हमने पूर्व में कितने टूर्नामेंट जीते हैं आप उसका बहुत अधिक श्रेय नहीं ले सकते. हमारे कुछ खिलाड़ी 2015 की विश्व चैंपियन टीम का हिस्सा थे और इससे निश्चित तौर पर हमारा आत्मविश्वास बढ़ेगा. मुझे लगता है कि वनडे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की पूर्व टीमों के अधिक अनुकूल था.