अहमदाबाद :विश्व कप 2023 के फाइनल मैच को लेकर देशभर में जो उत्साह है. हर भारतीय टीम का प्रशंसक अपनी टीम को तीसरी बार विश्व कप विजेता देखना चाहता है. भारत के कोने-कोने से फैंस मैच देखने के लिए अहमदाबाद पहुंच चुके हैं. भारत ही नहीं बल्कि विदेशी फैंस का जुनून भी सातवें आसमान पर है. इस बीच क्रिकेट का एक ऐसा फैंस भी है जिसने भारतीय टीम के जीत के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है.
टीम के हर सदस्य को मिलेगा प्लॉट
राजकोट तालुक के सरपंच एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी नेता केयूर ढोलारिया ने कहा है कि अगर भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीतती है तो 15 खिलाड़ियों और एक कोच समेत 16 सदस्यों को भायासर-कथरोट शिवम जेमिन इंडस्ट्रीज जोन में 251 वार का प्लॉट दिया जाएगा. केयूर ढोलारिया ने आगे कहा कि हम राजकोट के पास लोथड़ा इंडस्ट्रीज जोन की 50 एकड़ जमीन में शिवम इंडस्ट्रीज जोन बना रहे हैं. वहां हर तरह की सुविधाएं हैं. जहां खिलाड़ियों को प्लॉट दिया जाएगा.
प्लॉट की कीमत 10 लाख रुपये
बता दें कि इन खिलाड़ियों को दिए जाने वाले एक प्लॉट की कीमत 10 लाख रुपये आंकी गई है. ढोलारिया ने आगे कहा कि हम भारतीय क्रिकेट बोर्ड से संपर्क कर यह प्लॉट भारतीय क्रिकेटरों को देने जा रहे हैं. उसके बाद अगर कोई क्रिकेटर इस प्लॉट को अपने परिवार वालों के नाम करना चाहेगा तो हम वो भी करेंगे. हमारे औद्योगिक क्षेत्र में 230 भूखंड हैं. साथ ही हमने सभी खिलाड़ियों के लिए 16 प्लॉट आरक्षित किए हैं.
कल होगा हाइवोल्टेज ड्रामा
भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच महामुकाबला रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा, जिसमें भारतीय टीम कल अहमदाबाद पहुंच चुकी है, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम भी अहमदाबाद पहुंच चुकी है. 19 तारीख यानी रविवार को दोनों टीमें नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप के लिए भिड़ेंगी.