दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

World Cup 2023 BAN vs NED : बांग्लादेश को 87 रनों से रौंदकर नीदरलैंड ने किया एक बार फिर बड़ा उलटफेर - नीदरलैंड बनाम बांग्लादेश

नीदरलैंड्स बनाम बांग्लादेश
नीदरलैंड्स बनाम बांग्लादेश

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 28, 2023, 2:00 PM IST

Updated : Oct 28, 2023, 9:36 PM IST

21:19 October 28

बांग्लादेश को नीदरलैंड ने 87 रनों से हाराया, पॉल वैन मीकेरेन ने चटकाए 4 विकेट

बांग्लादेश की टीम को नीदरलैंड को 87 रनों से कारारी मात दे दी है. ये नीदलैंड की टीम की विश्व कप 2023 में दूसरी जीत है. इससे पहले उसने बांग्लादेश को मात दी थी. इस मैच में बांग्लादेश की टीम नीदरलैंड से मिले 230 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 42.2 ओवर 142 रनों पर ऑलआउट हो गई. बांग्लदेश देश की ओर मेहदी हसन मिराज ने सबसे ज्यााद 35 रन बनाए. नीदरलैंड के लिए पॉल वैन मीकेरेन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए.

20:30 October 28

BAN vs NED Live match Updates : बांग्लादेश का लगा सातंवा झटका

बांग्लादेश को मेहदी हसन के रूप में सातंवा झटका लगा है. हसन 17 रन बनाकर रन आउट हो गए.

20:27 October 28

BAN vs NED Live match Updates : बांग्लादेश ने 30 ओवर में बनाए 115 रन

बांग्लादेश की टीम ने नीदलैंड से मिले 230 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 30 ओवर में 6 विकेट खोकर 115 रन बना लिए हैं. बांग्लादेश की ओर से इस समय क्रीज पर महमुदुल्लाह 18 और महेदी हसन 17 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

19:23 October 28

BAN vs NED Live match Updates : बांग्लादेश को लगा चौथा झटका

बांग्लादेश को कप्तान शाकिब अल हसन के रूप में चौथा झठका लगा है. वो 3 रन बनाकर पॉल वैन मीकेरेन का शिकार बने.

19:07 October 28

BAN vs NED Live match Updates : बांग्लादेश को लगा तीसरा झटका

बांग्लादेश को तीसरा झटका नजमुल हुसैन शान्तो के रूप में लगा है. शान्तो 18 गेंदों में 9 रन बनाकर पॉल वैन मीकेरेन का शिकार बने.

18:39 October 28

BAN vs NED Live match Updates : बांग्लादेश को लगा दूसरा झटका

तंजीद हसन के रूप में बांग्लादेश ने अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है. वो 15 रन बनाकर लोगान वैन बीक का शिकार बने हैं.

18:34 October 28

BAN vs NED Live match Updates : बांग्लादेश को लगा पहला झटका

बांग्लादेश को पहला झटका लिट्टन दास के रूप में लगा है. वो 12 गेंदों में 3 रन बनाकर आर्यन दत्त का शिकार बने.

18:14 October 28

BAN vs NED Live match Updates : बांग्लादेश की पारी हुई शुरू, पहले ओवर में बने 2 रन

बांग्लादेश की ओर से तंजीद हसन और लिट्टन दास ने पारी की शुरुआत की है. वहीं नीदरलैंड की ओर से आर्यन दत्त ने पहला ओवर डाला. उन्होंने अपने पहले ओवर में केवल 2 रन दिए.

17:43 October 28

BAN vs NED Live match Updates : नीदरलैंड ने बनाए 50 ओवर में बनाए 229 रन

नीदरलैंड की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए हैं. अब बांग्लादेश को जीत के लिए 50 ओवर में 230 रनों का लक्ष्य हासिल करना होगा. इस मैच में नीदरलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन उनके कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने बनाए. उन्होंने 68 रनों की पारी खेली. स्कॉट के अलावा वेस्ले बर्रेसी ने 41 और साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने 35 रनों की पारी खेली. वहीं बांग्लादेश की ओर से महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और शोरफुल इस्लाम ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.

17:18 October 28

BAN vs NED Live match Updates : नीदरलैंड ने गंवाए 2 विकेट

नीदरलैंड की टीम ने कुछ ही समय में अपने 2 विकेट गंवा दिए हैं. स्कॉट एडवर्ड्स 68 रन और साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट 38 रन बनाकर आउट हो गए हैं. नीदरलैंड में 45.5 ओवर में 187 रन बनाक लिए हैं 7 विकेट के नुकसान पर..

16:52 October 28

BAN vs NED Live match Updates : स्कॉट एडवर्ड्स ने लगाया अर्धशतक

बांग्लादेश के खिलाफ मुश्किल वक्त में कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने अर्धशतक लगा दिया है. उन्होंने 78 गेंदों में अपने 50 रन पूरे किए. इस दौरान उन्होंने 3 चौके लगाए.

16:50 October 28

BAN vs NED Live match Updates : नीदरलैंड का स्कोर 40 ओवर के बाद 155 पर पहुंचा

नीदरलैंड की टीम ने 40 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 155 रन बना लिए हैं. नीदरलैंड के लिए इस समय स्कॉट एडवर्ड्स 49 रन और साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट 29 रन बनाकर खेल रहे हैं .

15:56 October 28

BAN vs NED Live match Updates : नीदरलैंड को लगा पांचवा झटका

नीदरलैंड की टीम ने बास डी लीडे के रूप में अपना पांचवा विकेट खो दिया है. डी लीडे 32 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए.

15:37 October 28

BAN vs NED Live match Updates : नीदरलैंड का स्कोर 22 ओवर के बाद 86 के पार

BAN vs NED Live match Updates : नीदरलैंड का स्कोर 22 ओवर के बाद 86 के पार

15:34 October 28

15:03 October 28

BAN vs NED Live match Updates : नीदरलैंड ने गंवाए 2 और विकेट

वेस्ले बर्रेसी 41 रन और कॉलिन एकरमैन 15 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं.

14:38 October 28

BAN vs NED Live match Updates : नीदरलैंड ने 8 ओवर में बनाए 38 रन

नीदरलैंड की टीम ने 8 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 38 रन बना लिए हैं. नीदलैंड के और से क्रीज पर वेस्ले बर्रेसी 32 रन पर और कॉलिन एकरमैन 7 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. नीदरलैंड को विक्रमजीत सिंह 3 और मैक्स ओडाड शून्य के रूप में 2 झटके लग चुके हैं.

14:05 October 28

BAN vs NED Live match Updates : बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड मैच शुरु हो चुका है.

नीदरलैंड बनाम बांग्लादेश मैच शुरु हो चुका है. नीदरलैंड की तरफ से विक्रमजीत सिंह और ओडोड बल्लेबाजी करने आए हैं. गेंदबाजी का जिम्मा शरीफुल इस्लाम ने संभाला है.

13:53 October 28

BAN vs NED Live match Updates : बांग्लादेश की प्लेइंग 11

बांग्लादेश की प्लेइंग 11 : तंजीद हसन, लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम

13:52 October 28

BAN vs NED Live match Updates : नीदरलैंड की प्लेइंग 11

नीदरलैंड्स प्लेइंग इलेवन 11 : विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, वेस्ले बर्रेसी, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वैन बीक, शारिज़ अहमद, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन

13:51 October 28

BAN vs NED Live match Updates : नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

नीदरलैंड के कप्तान एडवर्डस स्कोट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.

13:35 October 28

BAN vs NED Live match Updates : नीदरलैंड बनाम बांग्लादेश के बीच मुकाबला 2 बजे से खेला जाएगा

कोलकाता :बांग्लादेश की टीम को नीदरलैंड को 87 रनों से कारारी मात दे दी है. ये नीदलैंड की टीम की विश्व कप 2023 में दूसरी जीत है. इससे पहले उसने बांग्लादेश को मात दी थी. इस मैच में बांग्लादेश की टीम नीदरलैंड से मिले 230 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 42.2 ओवर 142 रनों पर ऑलआउट हो गई. बांग्लदेश देश की ओर मेहदी हसन मिराज ने सबसे ज्यााद 35 रन बनाए. नीदरलैंड के लिए पॉल वैन मीकेरेन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए.

टाइगर्स और डचों के बीच खेले गए मुकाबलों की बात करें तो दोनों के बीच अब तक 2 वनडे मैच खेले गए हैं जिसमें दोनों के एक-एक जीत हासिल हुई है. नीदरलैंड अंक तालिका में 10वें तो वहीं, बांग्लादेश 8वें स्थान पर है. दोनों टीमों ने अब तक एक-एक मैच जीता है.

Last Updated : Oct 28, 2023, 9:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details