दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 33 रनों से दी मात, बेन स्टोक्स की पारी गई बेकार - क्रिकेट विश्व कप 2023

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड लाइव मैच अपडेट
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड लाइव मैच अपडेट

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 4, 2023, 1:31 PM IST

Updated : Nov 4, 2023, 10:38 PM IST

22:16 November 04

AUS vs ENG Live Match Updates : ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 33 रनों से हराया, जम्पा ने चटकाए 3 विकेट

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को आईसीसी विश्व कप 2023 के 36वें मैच में 33 रनों से हरा दिया है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 10 विकेट खोकर 286 रन बनाए थे. इंग्लैंड की टीम 287 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 48.1 ओवर में 253 रनों पर ऑलआउट हो गई और मैच 33 रनों से हार गई.

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन मार्नस लाबुशेन ने बनाए. उन्होंने 71 रनों की पारी खेली. उनके अलावा स्टीव स्मिथ ने 44 रन, कैमरून ग्रीन ने 47 रन और मार्कस स्टोइनिस ने 33 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने 4 और मार्क वुड व आदिल राशिद ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.

इंग्लैंड की ओर से इस मैच में डेविड मलान ने 64 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्कों के साथ अर्धशतकीय पारी खेली. बेन स्टोक्स ने इस मैच में तूफानी खेल दिखाया और 90 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों के साथ 64 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इन दोनों के अलावा मोईन अली ने भी ने 42 और किस वोक्स ने 32 रनों की आतिशी पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा ने 3 और जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने 2-2 विकेट हासिल किए.

22:05 November 04

AUS vs ENG Live Match Updates : इंग्लैंड ने गंवाया आठवां विकेट

इंग्लैंड का आठवां विकेट डेविड विली के रूप में गिरा वो 15 रन बनाकर जोश हेजलवुड का शिकार बने. अब इंग्लैंड को जीत के लिए 22 बॉलों में 53 रनों की जरूरत हैं.

21:34 November 04

AUS vs ENG Live Match Updates : इंग्लैंड को लगा सातवां झटका

इंग्लैंड ने मोईन अली के रूप में अपना सातवां विकेट खो दिया है, अली 42 रन बनाकर एडम जम्पा का शिकार बने.

21:20 November 04

AUS vs ENG Live Match Updates : इंग्लैंड को लगा छठा झटका

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने 37वें ओवर की आखिरी गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन (2) को दिखाई पवेलियन की राह.

21:16 November 04

AUS vs ENG Live Match Updates : इंग्लैंड का 5वां विकेट गिरा

ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर एडम ज़म्पा ने 36वें ओवर की तीसरी गेंद पर बने स्टोक्स को 64 रन के निजी स्कोर पर डेविड वॉर्नर के हाथों कैच आउट कराया.

20:24 November 04

AUS vs ENG Live Match Updates : इंग्लैंड को लगा चौथा झटका

इंग्लैंड की टीम ने अपना चौता विकेट कप्तान जोस बटलर के रूप में गवा दिया है. जम्पा ने बटलर को 1 रन के स्कोर पर आउट कर दिया

18:55 November 04

AUS vs ENG Live Match Updates : इंग्लैंड को लगा दूसरा झटका

इंग्लैंड की टीम को जो रूट के रूप में दूसरा झटका लगा है. रूट 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. उन्हें स्टार्क ने आउट किया.

18:29 November 04

AUS vs ENG Live Match Updates : इंग्लैंड की पारी हुई शुरू - पहले ओवर में गिरा विकेट

इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान ने पारी की शुरूआत की है. ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला ओवर मिचेल स्टार्क डालने आए. उन्होंने इंग्लैंड की पारी की पहली ही गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया.

17:54 November 04

AUS vs ENG Live Match Updates : ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 286 रन, लाबुशेन और ग्रीन ने खेलीं शानदार पारी

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 50 ओवर में 10 विकेट खोकर 286 रन बना लिए हैं. अब इंग्लैंड को जीत के लिए 287 रनों की जरूरत है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन मार्नस लाबुशेन ने बनाए. उन्होंने 71 रनों की पारी खेली. उनके अलावा स्टीव स्मिथ ने 44 रन, कैमरून ग्रीन ने 47 रन और मार्कस स्टोइनिस ने 33 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने 4 और मार्क वुड व आदिल राशिद ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.

17:27 November 04

AUS vs ENG Live Match Updates : मार्कस स्टोइनिस का पकड़ा शानदार कैच

ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतिम ओवरों में मार्कस स्टोइनिस शानदार गेंदबाजी कर रहे थे. लियाम लिविंगस्टोन अपनी शानदार गेंद पर उन्हें जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच आउट करा दिया. ये कैच काफी शानदार था. स्टोइनिस 35 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं.

16:55 November 04

AUS vs ENG Live Match Updates : ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशेन ने खेली शानदार पारी

इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशेन ने खेली शानदार पारी खेली. उन्होंने 83 गेंदों में 7 चौकों के साथ 71 रनों की पारी खेली. लाबुशेन को मार्क वुड ने एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन भेजा. इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 38 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 209 रन है.

16:04 November 04

AUS vs ENG Live Match Updates : ऑस्ट्रेलिया ने 30 ओवर में बनाए 180 रन

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड की गेंदबाजी के खिलाफ 30 ओवर में 4 विकेट खोकर 153 रन बना लिए हैं. इस समय ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लावुशेन 62 और कैमरून ग्रीन 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. इससे पहले स्टीव स्मिथ 44 और जोश इग्लिश 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

14:40 November 04

AUS vs ENG Live Match Updates : ऑस्ट्रेलिया ने 8 ओवर में बनाए 41 रन

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड के सामने 8 ओवर में 2 विकेट खोकर 41 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ 11 और मार्नस लाबुशेन 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम को डेविस हेड 11 और डेविड वॉर्नर 15 के रूप में 2 झटके लग चुके हैं.

14:18 November 04

AUS vs ENG Live Match Updates : ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा

पिछले मैच में शतक लगाने वाले ट्रैविस हेड इंग्लैंड के खिलाफ 10 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हो गए हैं.

13:32 November 04

AUS vs ENG Live Match Updates : ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 : डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (सी), मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेज़लवुड

13:32 November 04

AUS vs ENG Live Match Updates : इंग्लैंड की प्लेइंग 11

न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11 : जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड

13:31 November 04

AUS vs ENG Live Match Updates : इंग्लैंड ने जीता टॉस पहले का किया फैसला

इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीता है. बटलर ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया है.

12:47 November 04

AUS vs ENG Live Match Updates

अहमदाबाद :ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को आईसीसी विश्व कप 2023 के 36वें मैच में 33 रनों से हरा दिया है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 10 विकेट खोकर 286 रन बनाए थे. इंग्लैंड की टीम 287 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 48.1 ओवर में 253 रनों पर ऑलआउट हो गई और मैच 33 रनों से हार गई.

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन मार्नस लाबुशेन ने बनाए. उन्होंने 71 रनों की पारी खेली. उनके अलावा स्टीव स्मिथ ने 44 रन, कैमरून ग्रीन ने 47 रन और मार्कस स्टोइनिस ने 33 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने 4 और मार्क वुड व आदिल राशिद ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.

इंग्लैंड की ओर से इस मैच में डेविड मलान ने 64 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्कों के साथ अर्धशतकीय पारी खेली. बेन स्टोक्स ने इस मैच में तूफानी खेल दिखाया और 90 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों के साथ 64 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इन दोनों के अलावा मोईन अली ने भी ने 42 और किस वोक्स ने 32 रनों की आतिशी पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा ने 3 और जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने 2-2 विकेट हासिल किए.

Last Updated : Nov 4, 2023, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details