नई दिल्ली : विश्व कप 2023 के 14वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका पर पहली जीत हासिल की. हालांकि, श्रीलंका इस विश्व कप में अब तक जीत का खाता नहीं खोल सकी. लेग स्पिनर एडम जम्पा ने सोमवार को अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में चार विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की श्रीलंका पर पांच विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाई. हालांकि, एडम जम्पा ने खुलासा किया कि वह पिछले कुछ दिनों से पीठ की ऐंठन (बैक स्पैज्म) से पीड़ित हैं, लेकिन यह दर्द मैच जीतने को जुनून से कम था.
31 वर्षीय जम्पा को 4-47 के प्रभावशाली आंकड़े लौटाने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने वाली श्रीलंका को 209 रनों पर समेट कर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. जम्पा ने मैच के बाद कहा कि ईमानदारी से कहूं तो, मुझे अच्छा महसूस नहीं हो रहा था क्योंकि मेरी पीठ में थोड़ी ऐंठन थी. पिछले कुछ दिनों से मैं इसके साथ खेल रहा था. आज मुझे बेहतर महसूस हुआ, आज मैंने बेहतर गेंदबाजी की.