नई दिल्ली : विश्व कप 2023 में आज 42वां मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. दोनों टीमों का यह विश्व कप के ग्रुप चरण का आखिरी मुकाबला होगा. अफ्रीका पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुका है. और अफगानिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की न के बराबर उम्मीद है. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अफगानिस्तान को अफ्रीका के खिलाफ बड़े अंतर से जीत हासिल करनी होगी.
दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबलों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक एक ही मुकाबला खेला गया है जिसमें अफ्रीका को जीत और अफगानिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है. अफगानी खिलाड़ी चाहेंगे कि वह अफ्रीका को हराकार 1-1 से बराबर करें.
पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अनुकूल है. इसलिए आज होने वाले अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान मुकाबले में हाई स्कोर देखने को मिल सकता है. मैच के शुरु में तेज गेंदबाजों को स्विंग देखने के मिल सकती है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए अच्छी मदद प्रदान करती है. यहां चल रहे टूर्नामेंट में खेले गए तीन एकदिवसीय मैचों में से, कभी भी कोई भी टीम 300 का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है, जो पिच के संतुलन को दर्शाता है.