दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

World Cup 2023 11th Match BAN vs NZ: मिशेल और विलियमसन की धमाकेदार पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से दी करारी मात

Cricket World Cup 2023 11th Match Bangladesh vs New Zealand live match updates
न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश लाइव मैच स्कोर और लाइव अपडेट्स

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 13, 2023, 1:47 PM IST

Updated : Oct 13, 2023, 10:17 PM IST

22:06 October 13

न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से चटाई धूुल, मिशेल और विलियमसन ने खेली धमाकेदार पारियां

चेन्नई : न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच चिन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियमें विश्व कप 2023 का 11वां मैच खेला गया. इस मैच में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट हरा दिया है. इस मैच में पहले खलते हुए बांग्लादेश की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए. न्यूजीलैंड की टीम ने 24.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.

इस मैच में बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने 40 रन, मुश्फिकुर रहीम ने 66 रन और महमुदुल्लाह ने 41 रनों की पारी खेली. वहीं न्यूजीलैंड की ओर से लॉकी फर्ग्यूसन ने 3 विकेट, ट्रेंट बोल्ट और मैट हैनरी ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. न्यूजीलैंड की ओर से इस मैच में डेरिल मिशेल ने 89 रन, केन विलियमसन ने 78 रन, डेवोन कॉनवे ने 45 रनों की शानदार पारियां खेली. बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान और शाकिब अल हसन ने 1-1 विकेट हासिल किया.

21:37 October 13

न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश तो 8 विकेट से हराया

न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया है. इस मैच में न्यूजीलैंड ने 42.5 ओवर में 2 विकेट खोकर 248 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया. ये न्यूजीलैंड की इस मैच टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत है. बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 246 रनों का लक्ष्य दिया था. न्यूजीलैंड के लिए कप्तान केन विलियमसन ने 78 रनों की पारी खेली तो वहीं, डेरिल मिशेल ने नाबाद 89 रन बनाए.

20:42 October 13

30 ओवर के बाद न्यूजीलैंड ने बनाए 150 रन

30 ओवर न्यूजीलैंड की पारी के खत्म हो गए हैं. इस समय न्यूजीलैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 150 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. न्यूजीलैंड की ओर से केन विलियमसन 65 रन और और डेरिल मिशेल 26 रन बनाकर खेल रहे हैं.

19:50 October 13

20 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर हुआ 92

बांग्लादेश की टीम ने 21वें ओवर में डेवोन कॉनवे को आउट कर दिया है. कॉनवे 45 रन बनाकर शाकिब का शिकार बने.

19:03 October 13

न्यूजीलैंड ने 10 ओवर में 1 विकेट खोकर बनाए 37 रन

न्यूजीलैंड ने 10 ओवर की समाप्ति के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 37 रन बना लिए हैं. इस समय न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कॉनवे 15 रन और केन विलियमसन 10 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

18:16 October 13

न्यूजीलैंड की पारी हुई शुरू - पहले ओवर में बना 1 रन

न्यूजीलैंड के लिए पारी की शुरुआत डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र ने की है. वहीं बांग्लादेश के लिए पहला ओवर मुस्तफिजुर रहमान डाल रहे हैं. इस ओवर में 1 रन आया है.

17:46 October 13

50 ओवर में बांग्लादेश ने बनाए 245 रन

बांग्लादेश की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 245 रन बना लिए हैं. अब न्यूजीलैंड की टीम को जीत के लिए 246 रन बनाने होंगे.

17:20 October 13

BAN vs NZ Live Updates : 45 ओवर में बांग्लादेश का 8वां विकेट गिरा

न्यूजीलैंड के स्टार ऑफ स्पिनर मिचेल सेंटनर ने 45वें ओवर की आखिरी गेंद पर तस्कीन अहमद को 17 रन के निजी स्कोर पर डेरिल मिशेल के हाथों कैच आउट कराया. 45 ओवर बाद बांग्लादेश का स्कोर (214/8)

16:52 October 13

BAN vs NZ Live Updates : 38वें ओवर में बांग्लादेश को लगा 7वां झटका

न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 38वें ओवर की 5वीं गेंद पर तौहीद हृदोय को 13 रन के निजी स्कोर पर मिचेल सेंटनर के हाथों कैच आउट कराया. यह वनडे क्रिकेट में बोल्ट का 200वां विकेट है. 38 ओवर बाद बांग्लादेश का स्कोर (180/7)

16:49 October 13

BAN vs NZ Live Updates : 36वें ओवर में बांग्लादेश का छठा विकेट गिरा

न्यूजीलैंड के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने 36वें ओवर की 5वीं गेंद पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे मुश्फिकुर रहीम को 66 रन के निजी स्कोर पर किया क्लीन बोल्ड. 36 ओवर बाद बांग्लादेश का स्कोर (175/6)

16:21 October 13

BAN vs NZ Live Updates : 30वें ओवर में बांग्लादेश का 5वां विकेट गिरा

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने 30वें ओवर की 5वीं गेंद पर बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को 40 रन के निजी स्कोर पर विकेटकीपर टॉम लैथम के हाथों कैच आउट कराया. 30 ओवर बाद बांग्लादेश का स्कोर (152/5)

16:03 October 13

BAN vs NZ Live Updates : मुश्फिकुर रहीम ने जड़ा शानदार अर्धशतक

बांग्लादेश के दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने 52 गेंद में क्रिकेट विश्व कप 2023 में लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक बनाया. अपनी इस पारी में वो अब तक 5 चौके और 2 छक्के जड़ चुके हैं.

15:55 October 13

BAN vs NZ Live Updates : 25 ओवर बाद बांग्लादेश का स्कोर (118/4)

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी मैदान पर उतरी बांग्लादेश की टीम के लिए अभी तक कुछ अच्छा नहीं घटा है. हालांकि लड़खड़ाती हुई बांग्लादेश की पारी को मुश्फिकुर रहीम और शाकिब अल हसन ने कुछ हद तक संभाला है. 25 ओवर की समाप्ति तक बांग्लादेश ने 4 विकेट खोकर 118 रन बना लिए हैं. मुश्फिकुर (40) और शाकिब (21) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.

15:01 October 13

BAN vs NZ Live Updates : 13वें ओवर में बांग्लादेश का चौथा विकेट गिरा

न्यूजीलैंड के ऑफ स्पिनर ग्लेन फिलिप्स ने 13वें ओवर की पहली गेंद पर नजमुल हुसैन शान्तो को 7 रन के निजी स्कोर पर डेवोन कॉनवे के हाथों कैच आउट कराया. 13 ओवर बाद बांग्लादेश का स्कोर (57/4)

15:00 October 13

BAN vs NZ Live Updates : 12वें ओवर में बांग्लादेश को लगा तीसरा झटका

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने 12वें ओवर की चौथी गेंद पर मेहदी हसन मिराज को 30 रन के निजी स्कोर पर मैट हेनरी के हाथों कैच आउट कराया. 12 ओवर बाद बांग्लादेश का स्कोर (56/3)

14:43 October 13

BAN vs NZ Live Updates : 8वें ओवर में बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर तंजिद हसन को 16 रन के निजी स्कोर पर डेवोन कॉनवे के हाथों कैच आउट कराया. 8 ओवर बाद बांग्लादेश का स्कोर (40/2)

14:02 October 13

BAN vs NZ Live Updates : मैच की पहली गेंद पर बांग्लादेश ने गंवाया विकेट

न्यूजीलैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने अपनी टीम को एक शानदार शुरुआत दिलाई है. बोल्ट ने मैच की पहली गेंद पर ही लिटन दास को गोल्ड डक पर मैट हेनरी के हाथों कैच आउट कराया. 1 ओवर बाद बांग्लादेश का स्कोर (5/1)

13:37 October 13

BAN vs NZ Live Updates : बांग्लादेश की प्लेइंग-11

लिटन दास, तंजिद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान

13:36 October 13

BAN vs NZ Live Updates : न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11

डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट

13:34 October 13

BAN vs NZ Live Updates : न्यूजीलैंड ने जीता टॉस

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला

13:32 October 13

BAN vs NZ Live Updates : केन विलियमसम की हुई टीम में वापसी

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के न्यूजीलैंड के पहले 2 मैचों से बाहर रहे कप्तान केन विलियमसन की वापसी हुई है. बांग्लादेश के खिलाफ मैच में वो प्लेइंग-11 का हिस्सा हैं और कप्तानी करते हुए नजर आयेंगे.

13:20 October 13

Cricket World Cup 2023 11th Match Bangladesh vs New Zealand

चेन्नई : न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच चिन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियमें विश्व कप 2023 का 11वां मैच खेला गया. इस मैच में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट हरा दिया है. इस मैच में पहले खलते हुए बांग्लादेश की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए. न्यूजीलैंड की टीम ने 24.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.

इस मैच में बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने 40 रन, मुश्फिकुर रहीम ने 66 रन और महमुदुल्लाह ने 41 रनों की पारी खेली. वहीं न्यूजीलैंड की ओर से लॉकी फर्ग्यूसन ने 3 विकेट, ट्रेंट बोल्ट और मैट हैनरी ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. न्यूजीलैंड की ओर से इस मैच में डेरिल मिशेल ने 89 रन, केन विलियमसन ने 78 रन, डेवोन कॉनवे ने 45 रनों की शानदार पारियां खेली. बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान और शाकिब अल हसन ने 1-1 विकेट हासिल किया.

Last Updated : Oct 13, 2023, 10:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details