Cricket World Cup 2023 : ऑस्ट्रेलिया से हारकर पाकिस्तान टॉप 4 से हुआ बाहर, जानिए प्वाइंटस टेबल का हाल - वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट
विश्व कप 2023 के 18वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रन से हराकर अंक तालिका में अपना स्थान ऊंचा कर लिया है. वहीं, पाकिस्तान टॉप 4 से बाहर हो गया है. यह उसकी लगातार दूसरी हार है. जानिए अंकतालिका और कौन हैं सबसे ज्यादा विकेट लेने और रन बनाने वाले खिलाड़ी.
नई दिल्ली :विश्व कप 2023 में जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे ही रोमांच भी बढ़ता जा रहा है. विश्व कप 2023 के 18 वे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 68 रन की करारी हार दी है. इस जीत के बाद अंक तालिका, रनों और विकेटं की तालिका में बड़ा बदलाव आया है.
अंक तालिका में टीमों का स्थान विश्व कप 2023 के 19वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद पाकिस्तान की टीम छठे नंबर पर खिसक गई है और ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉप 4 टीमों में शामिल हो गई है. न्यूजीलैंड 4 जीत के साथ तालिका में 8 अंक लेकर शीर्ष पर बनी हुई है. वहीं, भारतीय टीम भी 4 मैचों में 4 जीत लेकर 8 अंको के साथ दूसरे नंबर पर हैं. न्यूजीलैंड का रन रेट 1.923 और भारतीय टीम का 1.659 है. तीसरे नंबर पर द. अफ्रीका है जिसके 4 अंक है. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के भी 4-4 अंक है लेकिन बेहतर रन रेट के कारण द. अफ्रीका इन दोनो से सबसे ऊपर है. वहीं, पाकिस्तान 5वे नंबर पर है.
सबसे ज्यादा रन विश्व कप 2023 में 20 मैच हो चुके हैं अगर रनों में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान शीर्ष पर है. जिनके 4 मैचों में 294 रन हैं. दूसरे नंबर पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा है जिनके 4 मैचों में 265 रन है. विराट कोहली रोहित शर्मा से मात्र 6 रन दूर 259 रन बनाकर तीसरे नंबर पर हैं. न्यूजीलैंड के डेवोन कॉन्वे 249 और अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक 229 रन बनाकर चौथे और पांचवें नंबर पर हैं.
सबसे ज्यादा विकेट विश्व कप 2023 में अब तक सबसे ज्यादा विकेट न्यूजीलैंड के मिशेल सैंटनर के नाम हैं जिन्होंने 4 मैचों में 11 विकेट हासिल किया है. दूसरे नंबर पर भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह है जिन्होंने 4 मैचों में 10 विकेट हासिल किए हैं. इसके बाद न्यूजीलैंड के मैट हेनरी, पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी और ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा 9-9 विकेट लेकर तीसरे नंबर पर काबिज हैं.
सबसे ज्यादा छक्के विश्व कप 2023 में श्रीलंका के कुशल मेंडिस ने अब तक सबसे ज्यादा 14 छक्के लगाए हैं. दूसरे नंबर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं उन्होंने 13 छक्के लगाए हैं. रोहित वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी भी हैं. छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर हैं जिनके नाम 10 छक्के हैं. मिशेल मार्श 9 और क्विंटन डी कॉक 8 छक्के लगाकर चौथे और पांचवें नंबर पर काबिज हैं.