नहीं रूकी किसी की हंसी, जब कोहली ने की बुमराह की मिमिक्री - विराट कोहली
भारत और न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद, विराट कोहली को जसप्रीत बुमराह की मिमिक्री करते हुए देखा गया.
मैनचेस्टर: भारत वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में पहुंच चुका है. इस पूरे विश्व कप में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है. अपनी अनोखी गेंदबाजी और शानदार यॉर्कर के साथ, भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक बनकर उभरे हैं.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद, विराट कोहली को जसप्रीत बुमराह की अनूठी गेंदबाजी शैली और विकेट लेने के बाद उनके जश्न मनाने के तरीके की मिमिक्री करते हुए देखा गया.