दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नहीं रूकी किसी की हंसी, जब कोहली ने की बुमराह की मिमिक्री - विराट कोहली

भारत और न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद, विराट कोहली को जसप्रीत बुमराह की मिमिक्री करते हुए देखा गया.

Virat Kohli

By

Published : Jul 10, 2019, 2:17 PM IST

मैनचेस्टर: भारत वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में पहुंच चुका है. इस पूरे विश्व कप में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है. अपनी अनोखी गेंदबाजी और शानदार यॉर्कर के साथ, भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक बनकर उभरे हैं.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद, विराट कोहली को जसप्रीत बुमराह की अनूठी गेंदबाजी शैली और विकेट लेने के बाद उनके जश्न मनाने के तरीके की मिमिक्री करते हुए देखा गया.

मौजूदा विश्व कप 2019 में, बुमराह ने कई मुकाम हासिल किए हैं. मोहम्मद शमी के बाद एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट पूरे करने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय बन गए है.साथ ही बुमराह 21.6 के अपने प्रभावशाली औसत के साथ, एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय (वनडे) में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी औसत के साथ शीर्ष-दस पेसरों की सूची में प्रवेश करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details