मैनचेस्टर: आईसीसी विश्व कप-2019 का पहला सेमीफाइनल आज दो बार के चैम्पियन भारत और मौजूदा उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा.
इससे पहले भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच लीग स्तर पर खेला गया मुकाबला बारिश में धुल गया था. भारत को इस टूर्नामेंट में केवल इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा है जबकि न्यूजीलैंड को पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने हराया था.
भारत को शुरू से खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था वहीं कीवी टीम पर भी शुरू से ही सभी की नजरें थी. बड़े टूर्नामेंट में अधिकतर न्यूजीलैंड ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इस बार भी वो सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही है.
भले ही ये पिच नयी है लेकिन टॉस अभी भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. इस मैच के दौरान बारिश होने के भी आसार हैं जिस वजह से तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. ये अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत विश्व कप-2019 के पहले सेमीफाइनल में छह गेंदबाजों के साथ उतरेगा. दिनेश कार्तिक की जगह एक अन्य गेंदबाज को टीम में मौका दिया जा सकता है. गंभीर भी एक अतिरिक्त गेंदबाज को देना चाहते है मौका
2011 विश्व कप टीम का हिस्सा रहे गौतम गंभीर का कहना है भारत को अधिक गेंदबाजी विकल्प के साथ सेमीफाइनल में उतरना चाहिए. मैं दिनेश कार्तिक के स्थान पर रवींद्र जडेजा को टीम में रखना चाहूंगा, जिससे विराट कोहली को अधिक गेंदबाजी विकल्प मिल सके. इसके अलावा, जडेजा जिस नंबर पर खेलते हैं, उसकी बल्लेबाजी शैली अधिक अनुकूल है.
गांगुली चाहते है सेमीफाइनल में खेले दो स्पिनर
पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने कहा कि भारत को दो स्पिनर के साथ मैनचेस्टर में उतरना चाहिए क्योंकि गेंद यहां पर घूम चुकी है और कुलदीप के पास इस मैदान पर एक शानदार रिकॉर्ड है.
वेंकटेश प्रसाद भी देना चाहते है जडेजा को मौका
पूर्व भारतीय खिलाड़ी वेंकटेश प्रसाद ने भी इसपर कहा कि यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत सीमर्स के साथ जाएगा या दो स्पिनरों का चयन करेगा. मेरी राय में, रवींद्र जडेजा को स्पिन ऑलराउंडर विकल्प के रूप में चुना जाना चाहिए, जिसका मतलब है कि कुलदीप यादव को बाहर बैठना होगा.
टीमें (संभावित) :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, रोहित शर्मा, भुवनेश्वर कुमार