बर्मिंघम: वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली. उनकी इस धमाकेदार पारी के दौरान उन्होंने कई बड़े शॉट लगाए. रोहित ने 92 गेंदों में 7 चौके और 5 छक्कों की मदद से 104 रन बनाए.
बर्मिंघम में हुए भारत और बांग्लादेश के मैच के दौरान रोहित शर्मा ने छक्का मारा जो जाकर सीधी भारतीय फैन को लगी. हालांकि मैच खत्म होने के बाद जब रोहित को इसकी जानकारी मिली तो वो मीना के पास पहुंचे और उसका हालचाल जाना. इसके बाद रोहित ने उन्हें अपने तरीके से खुश किया. उन्होनें उसे अपना ऑटोग्राफ किया हुआ कैप गिफ्ट दिया. हैट गिफ्ट करते समय रोहित थोड़ा हंसी-मजाक करते हुए नजर आए. ये गिफ्ट मिलने के मीना बहुत खुश हो गई.
रोहित शर्मा की महिला फैंस से मिलने की ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं. वहीं इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा की काफी तारीफ भी की जा रही है.