दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टेस्ट क्रिकेट ना खेलने वाले बयान पर भुवनेश्वर ने तोड़ी अपनी चुप्पी, कहा 'तीनों फॉर्मेट खेलना चाहता हूं' - wtc final

मीडिया रिपोर्ट में लिखा गया था कि भुवनेश्वर अब टेस्ट क्रिकेट की जगह सीमित ओवरों की क्रिकेट पर ध्यान दे रहे है. पिछले कुछ समय से वह इसी के मुताबिक अभ्यास कर रहे हैं और लंबे स्पैल डालने से बच रहे हैं.

Bhuvneshwar kumar
Bhuvneshwar kumar

By

Published : May 16, 2021, 9:30 AM IST

नई दिल्ली:भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि टीम में चयन हो या नहीं वह टेस्ट सहित सभी प्रारूपों में खेलना चाहते हैं.

इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गयी भारतीय टीम में भुवनेश्वर कुमार को जगह नहीं मिलने पर सवाल उठने के बाद एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया था कि भुवनेश्वर अब टेस्ट क्रिकेट में नहीं खेलना चाहते है.

भुवनेश्वर ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा, "मेरे बारे में कुछ लेख छपे हैं कि मैं टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहता. मैं ये साफ कर दूं कि टीम में चयन हो या नहीं मैं खुद को हमेशा क्रिकेट के तीनों प्रारूपों के लिए तैयार रखता हूं और यह आगे भी जारी रहेगा."

उन्होंने लेख पर तंज कसते हुए कहा, "मेरा सुझाव है कि सूत्रों के आधार पर अपनी धारणाएं ना लिखें."

इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के बाद पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलनी है और वहां की परिस्थितियों में भुवनेश्वर की स्विंग गेंदबाजी असरदार साबित हो सकती थी.

सर्जरी के बाद मैदान पर वापस लौटे आर्चर, पहले ही मैच में चटकाए 3 विकेट

इस मीडिया रिपोर्ट में लिखा गया था कि भुवनेश्वर अब टेस्ट क्रिकेट की जगह सीमित ओवरों की क्रिकेट पर ध्यान दे रहे है. पिछले कुछ समय से वह इसी के मुताबिक अभ्यास कर रहे हैं और लंबे स्पैल डालने से बच रहे हैं.

भारत के लिए 2013 में पदार्पण करने के बाद भुवनेश्वर लगातार चोटों से जूझते रहे हैं और उन्होंने अब तक महज 21 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 26.1 की औसत से 63 विकेट लिये हैं.

पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान चोटिल होने के कारण वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी नहीं गये थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details