नई दिल्ली: छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम और उनके वजन वर्ग की प्रतिद्वंद्वी निखत जरीन के बीच मंगलवार को बिग बाउट मुक्केबाजी लीग में भिड़ंत होने वाली थी, लेकिन इस मुकाबले से पहले ही मैरी ने अनफिट होने का हवाला देकर बीग बाउट बॉक्सिंग लीग से नाम वापस ले लिया है.
बीग बाउट बॉक्सिंग लीग के एक सीनियर खिलाड़ी ने एक अखबार से बातचीत में कहा, मैरी कॉम ने लीग के शुरु होने के वक्त ही कहा था कि वे सारे मैच खेलना चाहती हैं लेकिन दूसरे मैच के बाद ही कह दिया कि मैं विवादों में नहीं पड़ना चाहती हूं. तीसरा मैच खत्म होने के बाद मैरी ने साफ मना कर दिया कि मैं आगे नहीं खेलना चाहती. रविवार को उन्होंने लिखित में भी ये दे दिया कि वे खेल आगे जारी नहीं रख पाएंगी.'
मैरी कॉम के नहीं खेलने की पुष्टि करते हुए उनके एक करीबी ने कहा, 'मैरी सभी मुकाबलों में रिंग में उतरी, जबकि बाकी के बॉक्सर ने एक मुकाबला खेलने के बाद 10 दिन का आराम किया है. अब उन्हें बैक में समस्या हो गई है. आगे टोक्यो ओलंपिक के क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट भी है. उससे पहले उनका फिट होना जरूरी है, इसलिए वे इस लीग में अब नहीं उतरेंगी. वे क्वॉलिफाइंग और ट्रायल्स के लिए तैयारी कर रही हैं.'