दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

World Cup 2019 में हिस्सा लेने वाली टीमें इन खिलाड़ियों को लेकर चर्चा में रहीं - विश्व कप

विश्व कप 2019 में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंडिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, अफगानिस्तान और वेस्ट इंडीज हिस्सा लेंगी.

captains

By

Published : May 17, 2019, 8:29 PM IST

लंदन : 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में विश्व कप 2019 का आगाज हो जाएगा. इस टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा लेंगी. उन 10 टीमों के नाम हैं- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंडिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, अफगानिस्तान और वेस्ट इंडीज. विश्व कप में सबसे ज्यादा बार ऑस्ट्रेलिया ने ट्रॉफी जीती है. ऑस्ट्रेलिया ने पांच बार (1987, 1999, 2003, 2007 और 2015), भारत ने दो बार (1983 और 2011), वेस्ट इंडीज ने (1975 और 1979), पाकिस्तान ने एक बार (1992) और श्रीलंका ने भी एक बार (1996) विश्व चैंपियन बनने का स्वाद चखा है. आइए जानते हैं 2019 विश्व कप में भाग लेने वाली टीमों के बारे में कुछ बातें-

1) इंडिया -12 सालों के बाद विश्व कप के स्क्वैड में दिनेश कार्तिक ने वापसी की है. एमएस धोनी का ये आखिरी विश्व कप हो सकता है और ऋषभ पंत के स्क्वैड में न चुने जाने पर काफी बहस छिड़ गई है.

2) ऑस्ट्रेलिया- स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर ने विश्व कप स्क्वैड में वापसी कर ली है लेकिन जोश हेजलवुड टीम में जगह नहीं बना सके. हेजलवुड को बैक इंजरी हुई थी जिसके बाद सेलेक्टर्स ने कहा था कि उनको पूरी तरह से फिट होने में कुछ समय लगेगा.

3) इंग्लैंड -जो डेनली और टॉम करन को टीम में शामिल किया गया है. डेनली को केंट काउंटी क्रिकेट टीम से लिया गया वहीं टॉम करन को सुर्रे टीम से लिया गया है.

4) पाकिस्तान - पाकिस्तान टीम में इस बार युवा और एक्सपीरिएंस वाले खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. सरफराज अहमद, हैरिस सोहेल ने साल 2015 में विश्व कप खेला है. शोएब मलिक ने 2007 में विश्व कप खेला था और 2007 में 2011 विश्व कप में खेलने वाले मोहम्मद हफीज को भी टीम में लिया गया है.

विश्व कप 2019 की टीमों के कप्तान

5) साउथ अफ्रीका -इंग्लैंड में खेले जाने वाले इस बार के विश्व कप के लिए खराब फॉर्म से जूझ रहे हासिम अमला को टीम में जगह मिल गई है. उनके सेलेक्शन ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं.

6) अफगानिस्तान-तेज गेंदबाज हामिद हसन को टीम में जगह मिली है जिन्होंने आखिरी वनडे साल 2016 में खेला था.

7) वेस्ट इंडीज -विश्व कप के लिए टीम विंडीज की कमान जेसन होल्डर के हाथों में दी गई है. सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल को उपकप्तान बनाया है और वे इस बार अपना पांचवां विश्व कप खेलेंगे.

8) श्रीलंका-टीम श्रीलंका की कमान दिमुथ करुणारत्ने के हाथों में दी है जिन्होंने साल 2015 में आखिरी बार वनडे खेला था. टीम में दिनेश चांदीमल, लाहिरू थिरिमाने और जेफ्रे वेंडरसे को टीम से बाहर रखा है.

9) न्यूजीलैंड - टीम कीवी ने टॉम ब्लंडल को बैक अप विकेटकीपर के तौर पर इंग्लैंड ले जाएंगे. इस बार ब्लैक कैप्स खुद पर से लूजर्स का टैग हटाना चाहेंगे, वे छह पर सेमी फाइनल तक पहुंचे और टूर्नामेंट से बाहर हो गए. वहीं 2015 विश्व कप में वे फाइनल तक पहुंचे लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें करारी मात दे दी थी.

10) बांग्लादेश - टीम में बल्लेबाज मोसद्देक होसेन और अनकैप्ड तेज गेंदबाज अबु जायेद को जगह मिली है. स्क्वैड में चार खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने तीन बार विश्व कप में हिस्सा लिया है. वो चार खिलाड़ी मशर्फे मोर्तजा, तमीम इकबाल, शाकिब अल हसन और मुश्फिकुर रहीम.

ABOUT THE AUTHOR

...view details