दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत सेमीफाइनल की डगर में बना रहेगा, वह भी तब जब...

भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में लगातार दूसरा मुकाबला हार गई. न्यूजीलैंड ने उसे आठ विकेट से शिकस्त दी. पाकिस्तान के बाद कीवी टीम के सामने भी भारतीय टीम हर मोर्चे पर नाकाम रही. बल्लेबाज चले नहीं और गेंदबाजों के पास ज्यादा कुछ करने को था नहीं. इस हार के साथ ही भारतीय टीम के लिए आगे जाने का रास्ता लगभग बंद हो चुका है.

By

Published : Nov 1, 2021, 1:13 PM IST

Captain Virat Kohli fails again  Indian Cricket Team  T20 World Cup 2021  Virat Kohli  विराट कोहली  टी 20 विश्व कप  टीम इंडिया  टी 20 विश्व कप सेमीफाइनल
Captain Virat Kohli fails again

दुबई:31 अक्टूबर कागजों पर दुनिया का सबसे मजबूत भारतीय बल्लेबाजी क्रम न्यूजीलैंड की अनुशासित गेंदबाजी के सामने बुरी तरह बिखर गया. बीते दिन रविवार को 'करो या मरो' के मुकाबले में आठ विकेट से हारकर विराट कोहली की टीम आईसीसी टी-20 विश्व कप से बाहर होने की कगार पर पहुंच गई है.

पहले मैच में पाकिस्तान से दस विकेट से मिली हार के बाद लगातार दूसरा मैच गंवाने से भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है. साथ ही निवर्तमान टी-20 कप्तान कोहली की नेतृत्व क्षमता पर भी सवाल उठने लगे हैं. कोहली इस टूर्नामेंट के बाद टी-20 कप्तानी छोड़ रहे हैं, लेकिन इस हार से वनडे कप्तान के तौर पर उनके भविष्य पर भी सवाल उठेंगे.

यह भी पढ़ें:VVS Laxman Birthday: आज 47वां जन्मदिन मना रहे 'कलाई के जादूगर'

पहले मैच की हार जहां अपमानजनक थी तो न्यूजीलैंड से पराजय भी शर्मनाक रही. जीत के लिए 111 रन का आसान लक्ष्य कीवी टीम ने 14.3 ओवर में हासिल कर लिया. डेरिल मिशेल ने 35 गेंद में 49 रन बनाए, जबकि कप्तान केन विलियमसन 31 गेंद में 33 रन बनाकर नाबाद रहे.

भारत के लिए अब सेमीफाइनल की राह इतनी कठिन हो गई है कि अफगानिस्तान अगर न्यूजीलैंड को हरा देता है तो वह भी दौड़ में बना रहेगा. वह भी तब, जब भारत अफगानिस्तान, नामीबिया और स्कॉटलैंड तीनों को हरा दे.

यह भी पढ़ें:जानिए भारत को शिकस्त देकर क्या बोले कप्तान केन विलियमसन

बेखौफ बल्लेबाजी टी-20 क्रिकेट की पहली शर्त है और भारत के प्रदर्शन में वह कहीं नजर नहीं आई. इतने अहम मुकाबले में भारतीय टीम सात विकेट पर 110 रन ही बना सकी. टॉस जीतकर गेंदबाजी का न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन का फैसला सही साबित हुआ. भारत के बल्लेबाजों ने गैर जिम्मेदाराना शॉट खेले और रन बनाने की भूख उनके भीतर नजर ही नहीं आई.

भारत के अधिकांश बल्लेबाज डीप में आसान कैच देकर आउट हुए. भारतीय पारी में 54 डॉट गेंदें रहीं, यानी कुल नौ ओवरों में रन ही नहीं बने. पिच में कोई खराबी नहीं थी, लेकिन भारतीय टीम एक बार फिर चयन के मामले में चकमा खा गई. फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों पर भरोसा नहीं करना टीम प्रबंधन को महंगा पड़ा.

यह भी पढ़ें:IND vs NZ: हार के बाद बल्लेबाजों पर बरसे विराट, बोले- नहीं दिखा पाए साहस

भारत के लिए सबसे बड़ा झटका रोहित शर्मा और विराट दोनों का खराब फॉर्म में रहना रहा. मध्यक्रम भी नहीं चल सका और इतने अहम मुकाबले में बतौर बल्लेबाज हार्दिक पंड्या नाकाम रहे. स्पिन गेंदबाजी को खेलने में महारथी माने जाने वाले भारतीय बल्लेबाज फिरकी के जाल में फंस गए.

बाएं हाथ के धीमे गेंदबाज मिशेल सेंटनेर ने चार ओवर में सिर्फ 15 रन दिए, जबकि लेग स्पिनर ईश सोढी ने चार ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिए. दोनों ने मिलकर आठ ओवरों में महज 32 रन दिए.

भारत का स्कोर आठ ओवर में तीन विकेट पर 40 रन था और पावरप्ले का बल्लेबाज कोई फायदा नहीं उठा सके. ईशान किशन ने ट्रेंट बोल्ट को बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन सेंटनेर ने डीप स्क्वेयर लेग सीमा पर उनका कैच लपक लिया.

यह भी पढ़ें:T20 World Cup 2021 से बाहर होने की कगार पर भारत, न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से हराया

केएल राहुल (18) ने दो चौके लगाए, लेकिन 16 गेंद क्रीज पर रहने के दौरान वह सहज नहीं दिखे. टिम साउदी की शॉर्ट गेंद पर पूल शॉट खेलने के प्रयास में वह सेंटनेर को कैच दे बैठे. रोहित शर्मा (14) को बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर एडम मिल्ने ने जीवनदान दिया.

इसके बाद उन्होंने उसे छक्का लगाया. ईश सोढी को हालांकि ऐसा ही शॉट खेलने के प्रयास में वह मार्टिन गुप्टिल को कैच दे बैठे. कोहली को सोढी ने सीमारेखा पर बोल्ट के हाथों लपकवाया. पांड्या और ऋषभ पंत नाकाम रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details