दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

महिला टी-20 विश्व कप: दक्षिण अफ्रीका ने थाईलैंड को 113 रनों से हराया

महिला टी20 विश्व कप के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने थाईलैंड को 113 रनों से हरा दिया है. ये मैच जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीका दोनों मैचों को जीतकर अपने ग्रुप में टॉप पर चल रही है.

ICC Women's T20 WC
ICC Women's T20 WC

By

Published : Feb 28, 2020, 4:28 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 9:03 PM IST

कैनबरा:सलामी बल्लेबाज लीजेली ली की शतकीय पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका ने महिला टी20 विश्व कप के मुकाबले में शुक्रवार को यहां थाईलैंड को 113 रन के बड़े अंतर से शिकस्त दी.

दक्षिण अफ्रीका की टीम

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने लीजेली की 60 गेंद में 101 रन के दम पर तीन विकेट पर रिकार्ड 195 रन बनाने के बाद थाईलैंड की पारी को 19.1 ओवर में 82 रन पर समेट दिया.

दोनों टीमों की कप्तान

थाईलैंड ने पारी के तीसरे ओवर में ही दक्षिण अफ्रीका की कप्तान डेन वैन नीकेर्क (दो) को आउट कर शुरूआती सफलता हासिल की लेकिन इसके बाद लीजेली और सुने लुस (नाबाद 61) के साथ दूसरे विकेट के लिए 131 रन जोड़े.

शतकीय पारी के दौरान लीजेली ली

लीजेली ने अपनी पारी में 14 चौके और तीन छक्के लगाए. उनका एक छक्का 75 मीटर दूर जाकर गिरा.

शोल ट्रयोन ने आखिरी ओवरों में 11 गेंद में दो छक्के और एक चौका की मदद से ताबड़तोड़ 24 रन की पारी खेल टीम के स्कोर को 190 के पार पहुंचाया.

लीजेली ली

लक्ष्य का पीछा करने उतरी थाईलैंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने मात्र 15 रन पर ही चार विकेट गंवा दिए. टीम खराब शुरूआत से उबर नहीं पायी.

टीम के सिर्फ दो खिलाड़ी दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए. ओनिचा कामचोमफू ने 26 और चनिदा सुथिरंगु ने 13 रन का योगदान दिया. दक्षिण अफ्रीका की ओर से शबनिम इस्मालि ने आठ रन देकर तीन और सुनु लुस ने 15 रन देकर तीन विकेट लिए.

शबनिम इस्मालि

इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका दोनों मैचों को जीतकर अपने ग्रुप में टॉप पर चल रही है. वहीं थाईलैंड की टीम तीन मैच खेल चुकी है और उसे तीनों में हार का सामना करना पड़ा है.

इससे पहले थाईलैंड की टीम को इंग्लैंड ने 98 रनों से हराया था. इंग्लैंड ने इस मैच में दो विकेट पर 176 रन बनाये थे. जवाब में थाईलैंड 20 ओवरों में सात विकेट पर 78 रन ही बना पाया.

Last Updated : Mar 2, 2020, 9:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details