दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत में टी-20 जीतने से हमारा आत्मविश्वास बढ़ा: पैट कमिंस - भारतीय टीम

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने कहा है कि भारत में टी-20 सीरीज जीतने से टीम के अंदर यह आत्मविश्वास पैदा हुआ कि वह विश्व कप जीत सकती है.

Pat Cummins

By

Published : Jul 2, 2019, 7:01 PM IST

मैनचेस्टर: एक मीडिया रिपोर्ट ने कमिंस के हवाले से लिखा, "मुझे लगता है कि भारत में मिली सीरीज जीत, खासकर टी-20 सीरीज जीतने से मुझे यह एहसास हुआ कि हमें विश्व कप में इसका फायदा मिल सकता है."

ऑस्ट्रेलियाई टीम

कमिंस ने इस साल 27 फरवरी को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए टी-20 मैच का विशेष रूप से जिक्र किया जिसमें ऑस्ट्रेलिया को 191 रन का लक्ष्य मिला था.

पैट कमिंस और रोहित शर्मा

ऑस्ट्रेलिया ने ग्लैन मैक्सवेल के 55 गेंदों पर बनाए गए नाबाद 113 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी के दम पर दो गेंद शेष रहते ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य हासिल कर लिया था.

कमिंस ने कहा, "बेंगलुरु में मैक्सवेल ने शतक जड़ा और हमने वहां जीत हासिल की जिस वजह से हमें बहुत आत्मविश्वास मिला. कुछ महत्वपूर्ण जीतों से हमें यह महसूस हुआ है कि हम कहीं भी जीत सकते हैं."

ऑस्ट्रेलिया ने इस विश्व कप में आठ में से सात मैच जीते हैं और वह सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है.

कमिंस ने यह भी कहा, " हर कोई अच्छी स्थिति में है और अपनी भूमिका को लेकर सहज हैं. हम उसी तरह से खेल रहे हैं, जिस तरह से हम खेलना चाहते हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details