मैनचेस्टर: एक मीडिया रिपोर्ट ने कमिंस के हवाले से लिखा, "मुझे लगता है कि भारत में मिली सीरीज जीत, खासकर टी-20 सीरीज जीतने से मुझे यह एहसास हुआ कि हमें विश्व कप में इसका फायदा मिल सकता है."
कमिंस ने इस साल 27 फरवरी को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए टी-20 मैच का विशेष रूप से जिक्र किया जिसमें ऑस्ट्रेलिया को 191 रन का लक्ष्य मिला था.
ऑस्ट्रेलिया ने ग्लैन मैक्सवेल के 55 गेंदों पर बनाए गए नाबाद 113 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी के दम पर दो गेंद शेष रहते ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य हासिल कर लिया था.