क्राइस्टचर्च : भारत ने पहला टेस्ट केवल चार दिनों में 10 विकेट से गंवा दिया और टीम के कोच ने इस हार को टीम के लिए एक 'सबक' बताया है.
हार आपकी मानसिकता को उजागर करता है
रवि शास्त्री ने न्यूजीलैंड के साथ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच की पूर्वसंध्या पर कहा, "मैं हमेशा मानता हूं कि जब आप जीत की राह पर होते हो तो इस तरह का शेक-अप (पहला टेस्ट) अच्छा है क्योंकि ये आपकी मानसिकता को उजागर करता है. जब आप हर समय जीतते रहते हो और आपको हार नहीं मिलती तो आपके पास एक बंद या निश्चित मानसिकता बन जाती है.
मुख्य कोच ने कहा, "... सीखने के अवसर हैं. आप जानते हैं कि न्यूजीलैंड क्या रणनीतियां बना रहा हैं और अब आप तैयार हैं, क्या उम्मीद करें और आप इसे कैसे काउंटर करें इस पर आपकी योजनाएं हैं. ये एक अच्छा सबक है और मुझे यकीन है कि लड़के इस चुनौती के लिए तैयार हैं."