लखनऊ :आईसीसी विश्व कप 2023 का आगाज हो चुका है. विश्व कप 2023 का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. जिसमें न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से शानदार जीत हासिल की. इस बार भारत विश्व कप की मेजबानी कर रहा है इसके लिए स्टेडियम को खास सुविधाओं और पहले से ज्यादा उन्नत तकनीक के साथ तैयार किया है.
लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में भी इस बार पहले से ज्यादा अधिक उन्नत बनाया गया है. अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में जो पानी आता था उसमें नमक की मात्रा अधिक थी. इस वजह से केमिकल रिएक्शन के चलते लखनऊ में होने वाले मैचों में कम रन बने थे. अंतरराष्ट्रीय और इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में कम स्कोर की वजह से इस स्टेडियम की काफी बदनामी और हंगामा हुआ था. और अब आईपीएल के बाद इसमें सुधार कर लिया गया है
स्टेडियम प्रशासन का दावा है कि अब इसमें रन 300 प्रति पारी से अधिक बनेंगे. इसलिए पूरे रिसर्च के साथ स्टेडियम में होने वाले मैच से पहले पिच का रिनोवेशन शुरू किया गया. इस रिनोवेशन के दौरान जो तथ्य सामने आए वह चौंकाने वाले हैं. जांच में पता चला कि जिस पानी से पिच की तराई की जाती थी उसमें नमक मानकों से अधिक था. नमक के पिच के तल में पहुंचने से जो केमिकल रिएक्शन हुआ उसके चलते यह विकेट गेंदबाजों को मदद करने लगा, और बल्लेबाजों के लिए बल्लेबाजों के लिए बल्लेबाजी करना दुश्वार हो गया.