दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हमें भारत के खिलाफ मानिसक रूप से और तैयारी करनी चाहिए थी : जुबैर हमजा - जुबैर हमजा

रांची टेस्ट में साउथ अफ्रीका के जुबैर हमजा ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला अर्धशतक जड़ा है जिसके बाद उन्होंने भारतीय गेंदबाजों के बारे में कहा है कि उनकी टीम को भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ मानिसक रूप से और तैयारी करनी चाहिए थी.

HAMZA

By

Published : Oct 22, 2019, 9:48 AM IST

रांची :जेएससीए स्टेडियम में खेले जा रहे रांची टेस्ट के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज जुबैर हमजा ने अर्धशतक जड़ा था. उन्होंने सोमवार को कहा कि उनको भारतीय तेज गेंदबाजों के खिलाफ मानसिक तौर पर और तैयार हो कर आना चाहिए था.

24 वर्षीय जुबैर को रांची टेस्ट के लिए एडेन मार्क्रम के चोटिल होने के बाद टीम में जगह मिली थी जिसे उन्होंने शानदार तरीके से भुनाया. उन्होंने 62 रनों की बेहतरीन पारी खेली. हमजा ने कहा,"मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि हमें मानसिक तौर पर और तैयारी करनी चाहिए थी ताकि जो हमारे सामने आए उसका हम सामना कर सकें."

भारत बनाम साउथ अफ्रीका
इस बात में कोई दोराय नहीं है कि इस घरेलू सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाजों का दबदबा रहा है. स्पिनर्स से कही ज्यादा विकेट्स भारतीय तेज गेंदबाजों को मिले हैं.

यह भी पढ़ें- BCCI अध्यक्ष की तरह ही विराट कोहली से करूंगा बात

उन्होंने आगे कहा," भारतीय जो भी काम करते हैं उसमें वे बेहद अनुशासित और पेशेवर होते हैं. इसलिए मैं कहूंगा की हमारी तैयारी में कमी थी. जब मुझे पता चला कि मुझे भारत के खिलाफ खेलना है तो मुझे लगा कि स्पिनर को खेलना कठिन होगा लेकिन मामला उलटा पड़ गया."

ABOUT THE AUTHOR

...view details