IPL: जीवा ने पापा की टीम के लिए भेजी ढेर सारी बेस्ट विशेज, देखें क्यूट वीडियो - एमएस धोनी
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और आईपीएल की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा का एक नया वीडियो सामने आया है. जीवा धोनी का ये वीडियो बहुत क्यूट है.
![IPL: जीवा ने पापा की टीम के लिए भेजी ढेर सारी बेस्ट विशेज, देखें क्यूट वीडियो](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2702618-229-568ad309-956c-4cec-a6a7-fbbed62b0cf3.jpg)
ziva
चेन्नई : आईपीएल शुरू होने में अब 10 दिन भी नहीं बचे हैं. ऐसे में सभी टीमों ने आईपीएल के मुकाबलों के लिए अपनी-अपनी कमर कस ली है. आईपीएल 2019 का पहला मैच 23 मार्च को खेला जाएगा. पहला मैच विराट कोहली की नेतृत्व वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और माही की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होगा. ऐसे में जीवा ने अपने पापा की टीम सीएसके को आईपीएल के लिए अनोखे तरह से ऑल द बेस्ट कहा है.
जीवा इस वीडियो में 'चेन्नई सुपरकिंग्स' कहती नजर आ रही हैं और फ्लाइंग किस दे रही हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है और ये वीडियो तेजी से वायरल भी हो रही है.
Last Updated : Mar 15, 2019, 8:09 PM IST