कॉकटेल बनाती दिखीं जीवा, ये Video तेजी से हो रहा है वायरल - csk
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जितने मशहूर हैं उतनी ही उनकी बेटी जीवा धोनी भी हैं.
ziva
चेन्नई : अक्सर जीवा की क्यूट वीडियो इंटरनेट पर वायरल होती रहती है, ऐसी ही एक वीडियो एक बार फिर सामने आई है. इस वीडियो में जीवा कॉकटेल बनाती नजर आ रही हैं.
आपको बता दें कि इस वीडियो में जीवा के साथ सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट सपना मोटवानी दिख रही हैं. इसमें सपना जीवा को कॉकटेल तैयार करने में मदद कर रही हैं. इतना ही नहीं जीवा ने कॉकटेल बना कर रेस्त्रां में मौजूद एक ग्राहक को भी सर्व किया.
जानकारी के लिए बता दें कि जीवा के पिता एमएस धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स के कैंप में शामिल हो गए हैं. सीएसके का नेतृत्व करने वाले धोनी आईपीएल 2019 के पहले ही मैच में आरसीबी से भिड़ते नजर आएंगे. 3 बार सीएसके को चैंपियन बनाने वाले धाकड़ बल्लेबाज माही इस बार आईपीएल में अपने 200 छक्के पूरा करने का रिकॉर्ड बना सकते हैं. वे इस रिकॉर्ड से केवल 14 छक्कों की दूरी पर हैं.