दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

निलंबन के बाद बांग्लादेश त्रिकोणीय सीरीज खेलने से जिंबाब्वे ने किया इंकार - bangladesh triseries

आईसीसी द्वारा निलंबित किए जाने के बाद जिम्बाब्वे क्रिकेट ने घोषणा की है कि वे बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा नहीं लेगी.

zc

By

Published : Jul 21, 2019, 1:30 PM IST

हरारे :लंदन में गुरुवार को संपन्न हुए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के वार्षिक सम्मेलन में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सरकारी हस्तक्षेप के कारण जिम्बाब्वे क्रिकेट को निलंबित किया जाता है. इसके बाद जिम्बाब्वे क्रिकेट ने ऐलान किया है कि उनकी राष्ट्रीय टीम सितंबर में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा नहीं लेगी.

जिम्बाब्वे क्रिकेट ने शनिवार को एक बयान में कहा कि आईसीसी द्वारा निलंबित किए जाने के बाद वे घरेलू प्रतियोगिताओं को आयोजित नहीं करा सकते और भविष्य में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय दौरों पर भी अपनी राष्ट्रीय टीम को नहीं भेज सकते.

आईसीसी
निलंबन के कारण जिम्बाब्वे क्रिकेट को आईसीसी से मिलने वाला फंड भी रुक गया.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिम्बाब्वे क्रिकेट ने कहा, " इस सब में, खिलाड़ी और कर्मचारी इसका खामियाजा भुगत रहे हैं और उन्हें महीनों या हमेशा के लिए अपनी तनख्वाह और मैच फीस के बिना रहने पर मजबूर होना पड़ सकता है."

यह भी पढ़ें- जिंबाब्वे के निलंबन को अश्विन ने बताया 'दिल तोड़ने वाला', किया ऐसा Tweet

बयान में कहा गया है, "हम अपनी टीम को जितना हो सकेगा उतनी जल्द दोबारा मैदान में उतारेंगे. जिसके लिए कॉरपोरेट और एसआरसी के साथ-साथ हितधारकों से भी बातचीत जारी है. जिम्बाब्वे क्रिकेट वापसी करेगा और दोबारा आईसीसी में अपना सम्मान पाएगा."

यदि जिम्बाब्वे भाग नहीं लेता है, तो त्रिकोणीय सीरीज को द्विपक्षीय सीरीज में बदला जा सकता है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details