दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जिम्बाब्वे टेस्ट टीम के कप्तान बने विलियम्स, वनडे और टी-20 की जिम्मेदारी मिली चिबाबा को - चिबाबा समाचार

जिम्बाब्वे क्रिकेट ने टेस्ट और वनडे टीमों के नए कप्तान का ऐलान किया. साथ ही उन्होंने नई चयन समिति का ऐलान भी कर दिया है.

जिम्बाब्वे टेस्ट टीम
जिम्बाब्वे टेस्ट टीम

By

Published : Jan 8, 2020, 10:09 PM IST

हरारे: सीन विलियम्स को जिम्बाब्वे की टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया है, जबकि चामु चिबाबा को अंतरिम रुप से वनडे और टी-20 टीम की कप्तानी सौंपी गई है.

जिम्बाब्वे क्रिकेट ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि ये नियुक्तियां पूर्व कप्तान और मौजूदा क्रिकेट निदेशक हैमिल्टन मसाकाद्जा ने सुझाई हैं, जिन्हें बोर्ड ने मंगलवार को सर्वसम्मित से मान लिया.

सीन विलियम्स

विलिमयम्स ने अपने देश के लिए अभी तक कुल 179 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और चिबाबा ने 139 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. चिबाबा ने हालांकि एक साल से ज्यादा के समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेली है. वह आखिरी बार अक्टूबर-2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 मैच खेले थे.

जिम्बाब्वे क्रिकेट ने साथ ही नई चयन समिति का ऐलान भी कर दिया है, जिसमें तेज गेंदबाज डेविड मुटेंडेरा, गेविन इविंग, शेफर्ड माकुनुरा और प्रोस्पर उत्सेया को जगह मिली है.

बोर्ड ने साथ ही कहा है कि वह जल्द ही फील्डिंग कोच और मेंटल स्ट्रैंग्थ कोच के नियुक्ति भी करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details