दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को पाकिस्तान दौरे की मिली मंजूरी - Rawalpindi

जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने ट्विटर के जरिए इस बात का ऐलान किया है कि उनकी पुरुष क्रिकेट टीम को पाकिस्तान दौरे पर जाने की अनुमती मिला गई है.

जिम्बाब्वे
जिम्बाब्वे

By

Published : Sep 23, 2020, 8:23 PM IST

हरारे: जिम्बाब्वे की सरकार ने अपने देश के क्रिकेट बोर्ड को पुरुष क्रिकेट टीम को पाकिस्तान दौरे पर भेजने को अपनी मंजूरी दे दी है. जिम्बाब्वे को अक्टूबर-नवंबर में पाकिस्तान दौरे पर सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है.

जिम्बाब्वे क्रिकेट ने अपने ट्विटर पर कहा, "जिम्बाब्वे की सरकार ने अक्टूबर-नवंबर में पाकिस्तान दौरे पर जाने के लिए जिम्बाब्वे क्रिकेट को अपनी मंजूरी दे दी है."

इससे पहले पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने जिम्बाब्वे-पाकिस्तान सीरीज पर बात करते हुए कहा था कि पीसीबी को जिम्बाब्वे के खिलाफ घरेलू सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर युवाओं को आजमाना चाहिए.

हफीज ने एक टीवी चैनल से कहा था, ''मैं सीरीज से आराम लेना चाहता हूं. मुझे लगता है कि ये युवाओं को मौका देने का सर्वश्रेष्ठ समय है.''

साथ ही उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 क्रिकेट में पदार्पण करने वाले हैदर अली को परिपक्व बनने में अभी समय लगेगा.

पाकिस्तान टीम

जिम्बाब्वे को पाकिस्तान दौरे पर तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. वनडे सीरीज विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा है और ये मैच मुल्तान में 30 अक्टूबर, एक नंबर और तीन नवंबर को खेले जाएंगे.

जिम्बाब्वे को इसके बाद रावलपिंडी में सात, आठ और 10 नवंबर को टी 20 मैच खेलने हैं. पिछले पांच वर्षो में जिम्बाब्वे का ये दूसरा पाकिस्तान दौरा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details