दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अबू धाबी टेस्ट : जिम्बाब्वे ने पहले ही दिन अफगानिस्तान को 131 पर समेटा - Alexander Raza

दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान को 131 रन पर ऑलआउट कर अपनी पहली पारी में दो रन की बढ़त भी ले ली है.

जिम्बाब्वे
जिम्बाब्वे

By

Published : Mar 2, 2021, 9:52 PM IST

अबू धाबी: तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी और विक्टर नियोची की शानदार गेंदबाजी की बदौलत जिम्बाब्वे ने यहां शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन अफगानिस्तान को उसकी पहली पारी में 131 रन पर समेट दिया.

जिम्बाब्वे ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट पर 133 रन बना लिए हैं और उसके अब तक दो रन की बढ़त हासिल हुई है जबकि उसके पास अभी पांच विकेट शेष हैं. स्टंप्स के समय कप्तान सीन विलियम्स 78 गेंदों पर पांच चौकों की बदौलत 54 और रेयाल बुर्ल 20 गेंदों पर आठ रन बनाकर नाबाद हैं.

शादी करने जा रहे हैं जसप्रीत बुमराह, BCCI से मांगी छुट्टी

उनके अलावा सिकंदर रजा ने 62 गेंदों पर पांच चौके के सहारे 43, प्रिंस मेसवुरे ने 15 और तेरीसाइ मसकांदा ने सात रन बनाए.

अफगानिस्तान के लिए आमिर हमजा ने अब तक चार और यामिन अहमजाई ने एक विकेट लिए हैं.

जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा और कप्तान सीन विलियम्स

इससे पहले, पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 131 रन पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए अफसार जजई ने सर्वाधिक 37, इब्राहिम जादरान ने 31, आमिर हमजा ने नाबाद 16, कप्तान असगर अफगान ने 13 और मुनीर अहमद ने 12 रन बनाए.

जिम्बाब्वे की ओर से तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी ने चार और विक्टर नियोची ने तीन विकेट चटकाए. उनके अलावा तिरिपानो, कप्तान विलियम्स और सिकंदर रजा को एक-एक विकेट मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details