लाहौर: पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन टी20 मैचों की सीरीज अप्रैल-मई में खेली जानी है और इस सीरीज में दर्शकों को शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई है.
पाकिस्तान की टीम 17 अप्रैल को जिम्बाब्वे के लिए रवाना होगी और ये दौरा 21 अप्रैल को पहले टी20 मैच के साथ शुरू होगा. दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज के बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 29 अप्रैल से तीन मई और सात से 11 मई तक खेला जाएगा.
पाकिस्तान इंटरनेशनल क्रिकेट के निदेशक जाकिर खान ने कहा, "पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कोरोना के बाद क्रिकेट गतिविधियां शुरू करने में अहम रोल निभाया है और जिम्बाब्वे के साथ दौरा इसी कड़ी में अगला कदम है. हमने कोशिश की है कि क्रिकेट सुरक्षित माहौल में खेला जाए और हम ऐसे कठिन समय में भी इसी कोशिश में हैं."
ये भी पढ़ें- रवि शास्त्री ने यादगार सत्र के लिए भारतीय टीम को बधाई दी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से रविवार को जारी बयान के मुताबिक टीम दक्षिण अफ्रीका का दौरा पूरा कर 17 अप्रैल को जिम्बाब्वे के लिए रवाना होगी. जिम्बाब्वे ने पिछले साल जनवरी में दो टेस्ट मैचों के लिए श्रीलंका की मेजबानी की थी.