दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'अंपायरों पर जितना दबाव डालोगे, मुश्किलें उतनी ज्यादा बढ़ेंगी' - जहीर

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का मानना है कि अंपायरों पर जितना अधिक दबाव बनाया जाएगा, मुश्किलें उतनी अधिक बढ़ेंगी.

umpires

By

Published : Apr 13, 2019, 5:54 AM IST

मुंबई: आईपीएल 2019 में अंपायरिंग का स्तर लगातार चर्चा का विषय रहा है और मुंबई इंडियन्स के क्रिकेट संचालन निदेशक और पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का मानना है कि अंपायरों पर जितना अधिक दबाव बनाया जाएगा, मुश्किलें उतनी अधिक बढ़ेंगी

जहीर खान

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान अपने व्यवहार के विपरीत डगआउट से उठकर अंपायर उल्हास गंधे के फैसले को चुनौती देने के लिए मैदान पर जाना चर्चा का विषय बना हुआ है.

अंपायरों पर दबाव बनाने से बढ़ेगी मुश्किले


जहीर ने इस संदर्भ में कहा, 'मेरा मानना है कि कई चीजों में सुधार हुआ है और सुधार के लिए हमेशा गुंजाइश रहती है. इसलिए अंपायरिंग के स्तर की बात करें तो यह आसान काम नहीं है और आप अंपायरों पर जितना अधिक दबाव बनाओगे, मुश्किलें उतनी अधिक बढ़ती जाएंगी.

जहीर ने ये भी कहा कि आप जानते हैं कि जब तक सही फैसला होगा तब तक चीजें सही रहेंगी. हां इस टूर्नामेंट में हमने देखा जबकि चीजें सीमा से थोड़ा बाहर चली गई, लेकिन अगर पूरे मैच के दौरान अंपायरिंग में निरंतरता हो तो फिर कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details