दुबई: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने युजवेंद्र चहल की जमकर प्रशंसा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सोमवार को खेले गए मैच में जीत का श्रेय इस लेग स्पिनर को दिया.
सनराइजर्स एक समय दो विकेट पर 121 रन बनाकर अच्छी स्थिति में दिख रहा था लेकिन चहल ने यहां पर दो विकेट लिए और इसके बाद हैदराबाद की टीम 164 रन के लक्ष्य के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखरकर 153 रन पर आउट हो गयी.
कोहली ने मैच के बाद, "ईमानदारी से कहूं तो यह शानदार मैच था. पिछले साल परिणाम हमारे अनुकूल नहीं रहे थे. हमने संयम बनाए रखा और युजी (चहल) ने मैच का पासा पूरी तरह से हमारे पक्ष में कर दिया. उसने दिखाया कि अगर आपके पास कौशल है तो आप विकेट ले सकते हो. उसने मैच का पासा पलटा."
कोहली ने आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे देवदत्त पडिक्कल की भी प्रशंसा की जिन्होंने 56 रन बनाए. उन्होंने कहा, "हमने वास्तव में अच्छी शुरुआत की. देवदत्त ने पदार्पण पर बहुत अच्छी पारी खेली. (एरॉन) फिंच ने भी अच्छा खेल दिखाया. लेकिन जब आप दो गेंदों पर दो विकेट गंवा देते हो तो तब पारी संवारनी पड़ती है."