दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चहल ने मैच का पासा हमारे पक्ष में कर दिया: विराट कोहली - विराट कोहली on युजवेंद्र चहल

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने कहा, "हमने संयम बनाए रखा और युजी (चहल) ने मैच का पासा पूरी तरह से हमारे पक्ष में कर दिया. उसने दिखाया कि अगर आपके पास कौशल है तो आप विकेट ले सकते हो. उसने मैच का पासा पलटा."

Virat Kohli
Virat Kohli

By

Published : Sep 22, 2020, 7:34 AM IST

दुबई: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने युजवेंद्र चहल की जमकर प्रशंसा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सोमवार को खेले गए मैच में जीत का श्रेय इस लेग स्पिनर को दिया.

सनराइजर्स एक समय दो विकेट पर 121 रन बनाकर अच्छी स्थिति में दिख रहा था लेकिन चहल ने यहां पर दो विकेट लिए और इसके बाद हैदराबाद की टीम 164 रन के लक्ष्य के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखरकर 153 रन पर आउट हो गयी.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर

कोहली ने मैच के बाद, "ईमानदारी से कहूं तो यह शानदार मैच था. पिछले साल परिणाम हमारे अनुकूल नहीं रहे थे. हमने संयम बनाए रखा और युजी (चहल) ने मैच का पासा पूरी तरह से हमारे पक्ष में कर दिया. उसने दिखाया कि अगर आपके पास कौशल है तो आप विकेट ले सकते हो. उसने मैच का पासा पलटा."

युजवेंद्र चहल

कोहली ने आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे देवदत्त पडिक्कल की भी प्रशंसा की जिन्होंने 56 रन बनाए. उन्होंने कहा, "हमने वास्तव में अच्छी शुरुआत की. देवदत्त ने पदार्पण पर बहुत अच्छी पारी खेली. (एरॉन) फिंच ने भी अच्छा खेल दिखाया. लेकिन जब आप दो गेंदों पर दो विकेट गंवा देते हो तो तब पारी संवारनी पड़ती है."

कोहली ने कहा, "वाशिंगटन सुंदर (एक ओवर) ने आज अधिक गेंदबाजी नहीं की लेकिन कामचलाऊ गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया जो कि अच्छा संकेत है."

देवदत्त पडिक्कल

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर को अपने जल्दी आउट होने का दुख था. जॉनी बेयरस्टॉ का शॉट गेंदबाज उमेश यादव के हाथ से लगकर नॉन स्ट्राइकर छोर पर लग गया था और तब वॉर्नर क्रीज से बाहर थे.

वार्नर ने कहा, "मुझे याद नहीं कि मैं इससे पहले कब इस तरह से आउट हुआ था. इस मैच में कुछ ऐसी चीजें हुई जो हमने पहले नहीं देखी. चहल का आखिरी ओवर टर्निंग प्वाइंट रहा. हमें इस मैच को भुलाकर अगले मैच के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी."

एरॉन फिंच और देवदत्त पडिक्कल

मिशेल मार्श का गेंदबाजी करते समय टखना मुड़ना सनराइजर्स को आखिर में भारी पड़ा. वह इसके बावजूद आखिरी क्षणों में बल्लेबाजी के लिये आए जिसके लिए वॉर्नर ने उनकी प्रशंसा भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details