गुड़गांव :कोरोनावायरस के कारण पूरे भारत में लॉकडाउन है और सभी खिलाड़ी अपने-अपने घरों में ही हैं. कोविड-19 महामारी के खिलाफ जंग के लिए भारत में लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल को राष्ट्र के नाम संदेश के दौरान इसकी घोषणा की थी. इस दौरान सभी क्रिकेटर अपने परिवार और सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ समय बिता रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले टीम इंडिया के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने लोगों को लॉकडाउन का पालन करने की अपील बेहद खास अंदाज में की है. साथ ही जो लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं, उन्हें मजेदार अंदाज में वॉर्निंग दे दी है.
चहल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की जिसमें उन्होंने मजेदार कैप्शन लिखा. उन्होंने हरियाणवी स्टाइल में लिखा कि, 'कौन-कौन घर ते भार जान की सोचरिया से बतइयो मन्ने एक बार.'