दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एक बार फिर देश के लिए चेस खेलना चाहते हैं चहल, अंतरराष्ट्रीय फेडरेशन से पूछा ऐसा सवाल - chess

युजवेंद्र चहल ने अंतरराष्ट्रीय चेस फेडरेशन के ट्वीट पर कमेंट लिख कर अपने बारे में पूछा.

Yuzvendra chahal
Yuzvendra chahal

By

Published : Apr 26, 2020, 4:09 PM IST

हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रह रहे हैं. लॉकडाउन में उनके बारे में हर दिन सोशल मीडिया से जुड़ी कोई न कोई खबर आती ही रहती है. कभी वे टिकटॉक

वीडियो बनाते हैं तो कभी किसी के पोस्ट पर कमेंट कर ही सुर्खियां बटोर लेते हैं. इस बात से तो सभी जागरूक हैं कि क्रिकेट से पहले चहल चेस खेला करते थे. वे भारत के लिए चेस खेल चुके हैं. अब ऑनलाइन नेशंस कप के लिए जैसे ही इंटरनेशनल चेस फेडरेशन ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों की घोषणा की, तो उन्होंने फेडरेशन से साफ साफ पूछ लिया कि उनका नाम कहां हैं.

कोरोनावायरस के कारण हुए लॉकडाउन के चलते दुनियाभर के सभी आउटडोर खेल बंद हैं, ऐसे में चहल एक बार फिर चेस खेलने का विचार कर रहे हैं. चहल जूनियर नेशनल चेस चैंपियनशिप जीत चुके हैं.

गौरतलब है कि ऑनलाइन नेशंस कप के लिए भारत की इस 4 सदस्यीय चेस टीम में विश्वनाथन आनंद, विदित गुजराती, पेंटाला हरकृष्णा और हंपी कोनेरू के नाम शामिल थे. इसमें अधिबान भारस्करन और हरिका द्रोणवल्ली के रूप में दो रिजर्व खिलाड़ी भी हैं.

जब चहल ने अपने नाम के बारे में सवाल पूछा तो चेस फेडरेशन ने निराश न करते हुए जवाब में चेस कॉमेंट्री के लिए बतौर गेस्ट निमंत्रण दे दिया.

यह भी पढ़ें- क्रिस गेल ने चहल की टांग खिंचाई की, कहा- सोशल मीडिया पर बहुत पकाते हो

इंटरनेशनल चेस फेडरेशन ने चहल को लिखा- आप कमेंट्री में गेस्ट की भूमिका हो सकते हैं और अपनी टीम को चीयर कर सकते हो. चहल ने भी इसे स्वीकार करते हुए कहा- मैं यह जरूर करना चाहूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details