Pic पोस्ट कर फंस गए चहल, ट्रोलर्स बोले- कुछ खा-पी लिया करो भाई - ipl 2019
भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल इन दिनों आईपीएल की तैयारियों में जुटे हुए हैं. युजवेंद्र चहल विराट कोहली की नेतृत्व वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (आरसीबी) के लिए खेलते हैं. फिलहाल वे आईपीएल के लिए बैंगलुरू पहुंच चुके हैं.
chahal
बैंगलुरू : इसी बीच उन्होंने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है जिसे कुछ लोगों ने तो काफी पसंद किया है लेकिन कुछ लोगों ने उनका मजाक भी बनाया है. उन्होंने कैजुल कपड़ों में ब्लैक एंड वाइट तस्वीर पोस्ट की है. उन्होंने कैप्शन के तौर पर कैमरे का लोगो बनाया है.
इस तस्वीर पर 72 रीट्वीट्स और 3 हजार से ज्यादा कमेंट्स आए हैं. कई यूजर्स लिख रहे थे कि वे रोहित शर्मा के कमेंट का इंतजार कर रहे हैं तो किसी ने उनके डगमगाए हुए फॉर्म को लेकर टिप्पणी कर दी तो किसी ने उनकी सेहत पर ही कमेंट मार दिया.
आपको बता दें कि युजवेंद्र चहल आखिरी बार मोहाली वनडे में टीम इंडिया के खेले थे. उन्होंने गेंदबाजी कर कंगारुओं को 80 रन दे दिए थे और बदले में केवल 1 विकेट ही ले सके थे.