दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Ind Vs WI : 3 विकेट लेते ही अश्विन-बुमराह को पीछे छोड़ेंगे 'युजी' - जसप्रीत बुमराह

स्पिनर युजवेंद्र चहल अगर आज हैदराबाद में विंडीज के खिलाफ टी-20 मैच में तीन विकेट ले लेते हैं तो वे भारत के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.

yuzvendra chahal
yuzvendra chahal

By

Published : Dec 6, 2019, 4:38 PM IST

हैदराबाद :शुक्रवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. इस मैच में अगर भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने तीन विकेट ले लिए तो वे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ देंगे. वे भारत के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.

जसप्रीत बुमराह

इस वक्त चहल के नाम 50 टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट हैं. इस लिस्ट में पहला नाम अश्विन का है, उनके नाम 52 विकेट्स हैं और बुमराह के नाम 51 विकेट्स हैं. साल 2017 में चहल ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना बेस्ट फिगर बनाया था. उन्होंने तब 25 रन दे कर छह विकेट लिए थे.

यह भी पढ़ें- Happy Birthday Jaddu: आज 'सर' जडेजा मना रहे हैं अपना 31वां जन्मदिन

उस मैच में भारत ने इंग्लैंड को 75 रनों से हराया था. चहल भारत के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय के एक मैच में पांच विकेट हॉल लेने वाले पहले गेंदबाज बन थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details