अहमदाबाद: 30 वर्षीय जसप्रीत बुमराह को स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए खेलते हुए अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में पीछे छोड़ दिया है. युजवेंद्र चहल ने ये उपलब्धि इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में हासिल की.
स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इंग्लैंड के ओपनर जोस बटलर को आउट करके अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर में अपना 60वां विकेट हासिल किया. चहल ने बुमराह को अपने 46वें मैच में पीछे छोड़ा. बुमराह ने अंतरराष्ट्रीय टी20 में 50 मैच खेलते हुए 6.66 की इकॉनमी के साथ 59 विकेट लिए हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच चहल के अंतरराष्ट्रीय करियर का 100वां मैच भी था. स्टार लेग स्पिनर ने 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में अपना टी20 डेब्यू किया था. वनडे में चहल ने 54 मैच खेलते हुए 5.20 की इकॉनमी के साथ 92 विकेट चटकाए हैं.