गुरुग्राम :भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार लेगस्पिनर युजवेंद्र चहल ने कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के साथ गुरुग्राम में मंगलवार को शादी की थी. शादी के बाद उन्होंने अपनी सगाई और शादी की कुछ रस्मों की फोटो शेयर की हैं जो फैंस को काफी भा रही हैं.
यह भी पढ़ें-बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में रहाणे पर काफी जिम्मेदारी होगी : गौतम गंभीर
अपनी सगाई की तस्वीरों पर चहल ने कैप्शन लिखा- सब कुछ कितना खूबसूरत था, सगाई का दिन.
कुछ ही सेकेंड्स में ये तस्वीरें वायरल हो गईं और दुनियाभर के फैंस इस पर कमेंट कर बधाई देने लगे थे. ब्रायन लारा ने भी इस पर कमेंट किया और लिखा- बधाई हो. बहुत खूबसूरत.
इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज साजिद महमूद ने भी कमेंट कर बधाई दी. उन्होंने लिखा- बधाई हो भाई. खुश रहो और भगवान आप पर कृपा बनाए रखे.
यह भी पढ़ें- EXCLUSIVE: भारत के लिए पदक लाने का है पूरा विश्वास - पलक कोहली
गौरतलब है कि चहल और धनश्री की सगाई अगस्त में हो गई थी. फिर चहल आईपीएल खेलने के लिए यूएई चले गए और ये सीजन उनका काफी अच्छा भी रहा. उन्होंने 15 मैचों में 21 विकेट चटकाए.