दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

यूजी ने शेयर की गेल के साथ मजेदार Pic, इस कार्टून कैरेक्टर से की तुलना! - Chris Gayle latest news

गुरुवार को पंजाब और आरसीबी के बीच हुए मुकाबले के बाद चहल ने ट्विटर के जरिए एक खास तस्वीर शेयर की. उन्होंने खुद को और गेल को कार्टून कैरेक्टर टिमॉन और पुंबा के साथ कंपेयर किया.

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

By

Published : Oct 17, 2020, 5:23 PM IST

हैदराबाद :क्रिस गेल और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का एक अनोखा संबंध है. वे आरसीबी की जर्सी में कई सालों तक खेलते नजर आए थे. उन्होंने आरसीबी के लिए ही 175 रनों की शानदार पारी खेली थी. इसके अलावा उनका आरसीबी के खिलाड़ियों के साथ अच्छे संबंध हैं. गेल की आरसीबी के कप्तान विराट कोहली से अच्छी दोस्ती है, वे युजवेंद्र चहल के साथ भी काफी मस्ती करते नजर आते हैं.

गुरुवार को पंजाब और आरसीबी के बीच हुए मुकाबले के बाद चहल ने ट्विटर के जरिए एक खास तस्वीर शेयर की. उन्होंने खुद को और गेल को कार्टून कैरेक्टर टिमॉन और पुंबा के साथ कंपेयर किया.

युजवेंद्र चहल का ट्वीट

यूजी ने फोटो शेयर कर लिखा- टिमॉन और पुंबा फिर एक बार साथ आए.

यह भी पढ़ें- बीच सीजन KKR के कप्तान बदलने पर गंभीर ने जताई हैरानी, बोले- ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला

गौरतलब है कि गेल ने आरसीबी के खिलाफ मैच में 45 गेंदों पर 53 रन बनाए. किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आठ विकेट से हराया था. गेल ने युजी की तीन गेंदें डॉट खेलीं फिर रन आउट हो गए थे. आखिरी में वे एक गेंद पर एक रन बनाने के लिए छोड़ गए. गेल ने मैच के बाद कहा कि वे बिलकुल भी नर्वस नहीं थे, यूनिवर्स बॉस के कंट्रोल में सबकुछ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details