हैदराबाद :क्रिस गेल और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का एक अनोखा संबंध है. वे आरसीबी की जर्सी में कई सालों तक खेलते नजर आए थे. उन्होंने आरसीबी के लिए ही 175 रनों की शानदार पारी खेली थी. इसके अलावा उनका आरसीबी के खिलाड़ियों के साथ अच्छे संबंध हैं. गेल की आरसीबी के कप्तान विराट कोहली से अच्छी दोस्ती है, वे युजवेंद्र चहल के साथ भी काफी मस्ती करते नजर आते हैं.
गुरुवार को पंजाब और आरसीबी के बीच हुए मुकाबले के बाद चहल ने ट्विटर के जरिए एक खास तस्वीर शेयर की. उन्होंने खुद को और गेल को कार्टून कैरेक्टर टिमॉन और पुंबा के साथ कंपेयर किया.