दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना ही है मेरा व्यक्तिगत लक्ष्य : चहल - युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल ने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट खेलना ही किसी भी खिलाड़ी के लिए आखिरी लक्ष्य होता है. भारत के लिए विश्व कप जीतना लक्ष्य है लेकिन टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरा व्यक्तिगत लक्ष्य है.

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

By

Published : Sep 12, 2020, 4:12 PM IST

हैदराबाद :भारत के स्टार लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल एक ऐसे गेंदबाज हैं जो सीमित ओवर में कमाल करते हैं. उन्होंने चाइनामैन कुलदीप यादव के साथ मिल कर करिश्माई गेंदबाजी की है. यूएई में होने वाले आईपीएल के 13वें सीजन के शुरू होने से पहले युजी ने बताया है कि वे भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं.

युजवेंद्र चहल

चहल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में साल 2016 में डेब्यू किया था. 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से उन्होंने टीम इंडिया में जगह पक्की कर ली है. वनडे में कुलदीप से साथ चहल की पार्टनरशिप ने काफी कमाल किए हैं.

जहां कुलदीप ने कुछ टेस्ट मैच भारत के लिए खेले हैं वहीं चहल का अब तक टेस्ट डेब्यू नहीं हुआ है. प्रथम श्रेणी करियर के बारे में बात करें तो 30 वर्षीय चहल ने 31 मैचों में 84 विकेट लिए हैं, जो दर्शाता है कि वे भारतीय टेस्ट टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं. गौरततलब है कि वे इन दिनों यूएई में हैं, वे आईपीएल में विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा हैं.

युजवेंद्र चहल का आईपीएल करियर

यह भी पढ़ें- IPL से जुड़ने वाले पहले अमेरिकी क्रिकेटर बने अली खान, KKR के लिए खेलेंगे

हारियाणा ने जन्में लेग स्पिनर चहल ने कहा है कि भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना ही उनका व्यक्तिगत लक्ष्य है. उन्होंने कहा, "टेस्ट क्रिकेट खेलना ही किसी भी खिलाड़ी के लिए आखिरी लक्ष्य होता है. भारत के लिए विश्व कप जीतना लक्ष्य है लेकिन टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरा व्यक्तिगत लक्ष्य है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details