हैदराबाद :भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने अपनी शादी के लहंगे में एक डांस किया था जिसका वीडियो अब उन्होंने शेयर किया है. उन्होंने बॉलीवुड 'फिल्म दिल तो पागल है' के गाने 'अरे रे अरे ये क्या हुआ' पर डांस किया था.
धनश्री ने ट्रेडिशनल लहंगा और गहने पहले थे. उन्होंने कैप्शन में लिखा- सभी दुल्हन के लिए... डांस करो. मिसेज चहल बनने से पहले एक छोटा सा डांस सेशन.
वर्मा ने अपनी शादी में डिजाइनर तरुण तहिलियानी का लहंगा पहना था. एक घंटे के अंदर ही इस वीडियो को दो लाख से ज्यादा व्यू मिल गए थे.