दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Video: 'मिसेज चहल' बनने से पहले धनश्री ने किया 'दिल तो पागल है' के गाने पर डांस, दुल्हन के लिबास में दिखीं बेहद खूबसूरत - dhanashree verma and Yuzvendra Chahal news

धनश्री ने अपनी शादी के दिन ट्रेडिशनल लहंगा पहना था. उन्होंने उसी लिबास में डांस किया और इंस्टाग्राम पर शेयर किया.

Dhanashree Verma
Dhanashree Verma

By

Published : Jan 5, 2021, 7:35 PM IST

हैदराबाद :भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने अपनी शादी के लहंगे में एक डांस किया था जिसका वीडियो अब उन्होंने शेयर किया है. उन्होंने बॉलीवुड 'फिल्म दिल तो पागल है' के गाने 'अरे रे अरे ये क्या हुआ' पर डांस किया था.

धनश्री ने ट्रेडिशनल लहंगा और गहने पहले थे. उन्होंने कैप्शन में लिखा- सभी दुल्हन के लिए... डांस करो. मिसेज चहल बनने से पहले एक छोटा सा डांस सेशन.

वर्मा ने अपनी शादी में डिजाइनर तरुण तहिलियानी का लहंगा पहना था. एक घंटे के अंदर ही इस वीडियो को दो लाख से ज्यादा व्यू मिल गए थे.

गौरतलब है कि चहल और धनश्री ने गुरुग्राम में शादी की थी जिसकी फोटो शादी के दिन ही वायरल हो गई थीं. ये शादी 22 दिसंबर 2020 को हुई थी जिसमें उनके करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए. ये शादी हिंदू रिती रिवाजों से कर्मा लेक रिजॉर्ट में हुई थी.

यह भी पढ़ें- श्रीलंका में रिवर्स स्विंग के बूते सफलता हासिल करना चाहेंगे एंडरसन

गौरतलब है कि चहल और धनश्री की सगाई अगस्त में हो गई थी. फिर चहल आईपीएल खेलने के लिए यूएई चले गए और ये सीजन उनका काफी अच्छा भी रहा. उन्होंने 15 मैचों में 21 विकेट चटकाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details