दुबई :भारत और आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलने वाले स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल आज राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं. शनिवार को डबल हेडर के पहले मुकाबले में यूजी ने दो लगातार विकेट चटकाए और राजस्थान को प्रेशर में डाल दिया. हालांकि ये दो गेंदों पर दो विकेट इसलिए भी खास हैं क्योंकि उनकी मंगेतर धनश्री वर्मा स्टैंड्स में उनके विकेट का जश्न मना रही थीं.
चहल ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में पहले रॉबिन उथप्पा को आउट किया. उन्होंने आठवें ओवर की चौथी गेंद पर उथप्पा को डीप मिड वेकट पर खड़े एरॉन फिंच के हाथों कैच आउट करवाया. अगली ही गेंद पर उन्होंने संजू सैमसन को लॉन्ग ऑफ पर खड़े क्रिस मॉरिस के हाथों कैच आउट करवा दिया. हालांकि वे आज हैट्रिक लेने से चूक गए.