दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

युजी कब करेंगे शादी? … विवाह को लेकर क्रिकेटर ने तोड़ी चुप्पी -  युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल ने लाइव चैट के दौरान अपनी शादी को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि फिलहाल नहीं सोच रहे हैं लेकिन कौन जानता है कि कब वे सबको चौंका दें.

युजी
युजी

By

Published : Apr 11, 2020, 5:29 PM IST

गुड़गांव :कोविड-19 के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल टिकटॉक के माध्यम से अपने फैंस का खूब मनोरंजन कर रहे हैं और लगातार अपने परिवार वालों के साथ वीडियो बना कर शेयर कर रहे हैं. अब चहल का एक नया वीडियो वायरस हो रहा है. इसमें वो अपनी महिला दोस्त और एक्ट्रेस जारा एस्मिन के साथ लाइव बातचीत करते नजर आए. इस दौरान उन्होंने अपनी शादी को लेकर बात की है.

युजवेंद्र चहल

बातचीत के दौरान एक फैन के सवाल को एस्मिन ने चहल के सामने रखते हुए उन्हें शादी के बारे में पूछा. इस पर चहल ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अभी तो इस बारे में नहीं सोच रहा हूं लेकिन कौन जानता है कोई सरप्राइज दे दूं. हालांकि बाद में चहल भी एस्मिन से शादी का सवाल किया, इस पर एस्मिन ने जवाब देते हुए कहा कि वो इस बारे में अभी नहीं सोच रहीं हैं.

गौरतलब है कि चहल ने लोगों से अपील की कि वो घर से बाहर ना निकलें. इसके अलावा चहल ने उन सभी लोगों पर भी निशाना साधा जो इस बीमारी का बहाना लेकर टिकटॉक वीडियो बनाते हैं. चहल ने वीडियो में कहा कि इस वक्त हमें कोरोनावायरस को लेकर मजाकिया वीडियो नहीं बनाना चाहिए.

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन में इस्लामाबाद की सड़कों पर साइकिल चलाते दिखे अख्तर, फैंस ने जमकर लताड़ा

आपको बता दें कि भारत में कोरोनावायरस के मामलों में लगातार तेजी आ रही है. कोविड-19 ने भारत में 7600 से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है जबकि 249 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details