गुरुग्राम : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल टीम के मैच जीतने के बाद 'चहल टीवी' का संचालन करते हैं. वो अपने मशहूर शो 'चहल टीवी' में अबतक केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलवा कई खिलाड़ियों के इंटरव्यू ले चुके हैं. हाल ही एक इंटरव्यू में चहल से सवाल पूछा गया कि उनके 'चहल टीवी' पर आने वाला बेस्ट और सबसे खराब खिलाड़ी कौन था तो उन्होंने इसके जवाब में रोहित शर्मा और केदार जाधव का नाम बताया.
यूजी से जब चहल टीवी को लेकर सवाल पूछा गया तब उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि रोहित शर्मा 'चहल टीवी' के बेस्ट गेस्ट थे. वहीं, केदार जाधव इस शो के सबसे खराब गेस्ट थे.
उन्होंने केदार जाधव को 'चहल टीवी' का सबसे खराब गेस्ट बताते हुए कहा, “वो बात करते जा रहे थे. उन्हें ऐसा लग रहा था कि 'चहल टीवी' 30 मिनट के लिए है.”
युजवेंद्र चहल ने कहा, “माही भाईको शो पर लाना चाहता हूं. कई बार कोशिशें भी कीं लेकिन वो हमेशा मना कर देते हैं. 2019 विश्व कप के दौरान मैं उनका इंटरव्यू करना चाहता था, लेकिन वह तैयार नहीं हुए.”